परियोजना विधि Project Method

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer


परियोजना विधि Project Method

इस विधि के सस्थापक जॉन डीवी के शिष्य किलपैट्रिक है। इस विधि का लक्ष्य पूर्ण सहभागिता के साथ सामाजिक वातावरण के अन्तर्गत समस्या का समाधान करना है। इस विधि में छात्रों के समाने एक समस्या रखी जाती है। छात्र उसका हल निकालने में एक निश्चित अवधि तक प्रयासरत रहते है। इस समयावधि में शिक्षक छात्र का मार्गदर्शक भी बन सकता है। इस सम्पूर्ण क्रियाकलाप की एक निश्चित प्रारूप में रिपोर्ट भी बनाई जाती है।

परियोजना विधि के लाभ

  • इस विधि में छात्र की गम्भीर सोच का विकास होता है।
  • इस विधि में छात्रों में समूह में कार्य करने की प्रवृत्ति का विकास होता है।

परियोजना विधि के दोष

  • इस विधि में निरंतर जांच की आवश्यकता होती है।
  • इस विधि में अधिक मात्रा में संसाधनों की आवश्यकता होती है।  

Comments

Popular posts from this blog

वैदिक साहित्य का परिचय

स्वामी दयानन्द सरस्वती एवं स्वामी श्रद्धानंद जी का शिक्षा दर्शन

प्राचीन वैदिक शिक्षा व्यवस्था का सामान्य परिचय