Wednesday, October 6, 2021

गुणात्मक शोधकर्ता -------------की ओर मात्रात्मक शोध की प्रवृत्ति के कारण उसकी निंदा करते हैं?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

158.गुणात्मक शोधकर्ता -------------की ओर मात्रात्मक शोध की प्रवृत्ति के कारण उसकी निंदा करते हैं-

  1. Emphasis on evidence/साक्ष्य पर जोर
  2. Focus on empiricism/अनुभववाद पर जोर
  3. Reductionism/ह्रासवाद
  4. Obsession with creativity/सृजनात्मकता के प्रति अत्यधिक अनुरक्ति


उत्तर- (3) गुणात्मक शोधकर्ता ह्रासवाद की ओर मात्रात्मक शोध की प्रवृत्ति के कारण उसकी निन्दा करते हैं। गुणात्मक अनुसंधान   गुणात्मक अनुसंधान के क्रिया-कलाप गुणात्मक घटनाक्रमों पर केन्द्रित रहते हैं। जबकि मात्रात्मक अनुसंधान के अन्तर्गत मात्रात्मक प्रकार से मापित हो सकने वाली घटनाओं का अध्ययन किया जाता है।

कोई माप किस सीमा तक यादृच्छिक त्रुटि से मुक्त है, इसके मापन की एक विधि में निम्नलिखित में से किसका परिकलन किया जाता है?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

157.कोई माप किस सीमा तक यादृच्छिक त्रुटि से मुक्त है, इसके मापन की एक विधि में निम्नलिखित में से किसका परिकलन किया जाता है?

  1. Content validity/विषय-वस्तु वैधता
  2. Experimenter's bias/प्रयोगकर्ता की पूर्वधारणा
  3. Test-retest reliability/परीक्षण-पुनःपरीक्षण विश्वसनीयता
  4. Demand characteristics/माँग अभिलक्षण


उत्तर- (3) कोई माप किस सीमा तक यादृच्छिक त्रुटि से मुक्त है, इसके मापन की एक विधि परीक्षण पुनः परीक्षण विश्वसनीयता है।  विश्वसनीयता ज्ञात करने की परीक्षण पुनः परीक्षण विधि सर्वाधिक सरल एवं स्पष्ट विधि है। इस विधि में परीक्षण को दो बार छात्रों के किसी समूह पर प्रशासित किया जाता है। जिससे प्रत्येक छात्र के लिए दो प्राप्तांक प्राप्त हो जाते हैं। परीक्षण के प्रथम प्रशासन तथा परीक्षण के द्वितीय प्रशासन से प्राप्त अंकों के बीच सह-सम्बन्ध गुणांक की गणना कर ली जाती है।

कर्लिंगर के अनुसार शोधपरक प्रश्नों के उत्तर ज्ञात करने के चार उपागम हैं?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

156.कर्लिंगर के अनुसार शोधपरक प्रश्नों के उत्तर ज्ञात करने के चार उपागम हैं?

  1. Method of tenacity/दृढ़ता विधि
  2. Method of intuition/अन्तर्ज्ञान विधि
  3. Method of authority/प्राधिकार विधि  
  4. Method of science/विज्ञान विधि  
  5. Method of creativity/सृजनात्मकता विधि
  6. Method of non-functionality/अ-प्रकार्यात्मकता विधि

कूट :

a)  (1), (2), (3) और (4)

b) (2), (3), (4) और (5)

c)  (2), (4), (5) और (6)

d) (3), (4), (5) और (6)


उत्तर- (a) कर्लिंगर के अनुसार शोध प्रश्नों के उत्तर ज्ञात करने के चार उपागम निम्न हैं –

  1. दृढ़ता विधि
  2. अन्तर्ज्ञान विधि
  3. प्राधिकार विधि
  4. विज्ञान विधि

किसी शोध रिपोर्ट में शामिल होते हैं?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

155.किसी शोध रिपोर्ट में शामिल होते हैं?

  1. Financial accounts / वित्तीय लेखे
  2. Prefatory parts / प्रारम्भिक भाग
  3. Utilisation certificates / उपयोगिता प्रमाण - पत्र
  4. Title page / शीर्षक पृष्ठ
  5. Terminal chapters / विषय सूची
  6. अन्तिम अध्याय

कूट :

a)  (1), (2), (3) और (5)

b) (3), (4), (5) और (6)

c)  (3), (4), (5) और (6)

d) (1), (3), (4) और (5)


उत्तर- (b) किसी समस्या पर शोध का उद्देश्य कोई निश्चित निषकर्ष निकालना ही नहीं होता है बल्कि उसे एक वैज्ञानिक ढंग से रिपोर्ट तैयार करना भी शोध एक प्रमुख उद्देश्य होता है। इस रिपोर्ट का मूल उद्देश्य अन्य लोगों को यह बतलाना होता है कि शोधकर्ता द्वारा अमुक समस्या का समाधान किस ढंग से किया गया है। शोध रिपोर्ट का प्रारूप निम्नलिखित है –

  1. शीर्षक पृष्ठ
  2. ऐब्सट्रैक्ट
  3. आमुख
  4. विधि
  5. विवेचना
  6. परिणाम
  7. सन्दर्भ
  8. परिशिष्ट 

निम्नलिखित में से कौन-सा शिक्षा के सिद्धान्त के प्रतिपादक तथा उसके संगत सिद्धांत का युग्म सुमेलित नहीं है?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

154.निम्नलिखित में से कौन-सा शिक्षा के सिद्धान्त के प्रतिपादक तथा उसके संगत सिद्धांत का युग्म सुमेलित नहीं है?

  1. प्लेटो - प्रकृतिवाद
  2. रुसो - प्रकृतिवाद 
  3. प्लेटो - आदर्शवाद
  4. डीवी - व्यवहारिकतावाद


उत्तर- (1) आदर्शवादी दार्शनिक विचारधारा पाश्चात्य यूनानी दार्शनिकों की देन है। दार्शनिक विचारधारा का मूल उद्गम स्थान यूनान को माना जाता है। आदर्शवाद का सबसे सशक्त प्रतिनिधि एवं प्रवर्तक प्लेटो को माना जाता हैं। कुछ शिक्षा सिद्धांतों के जनक इस प्रकार है- 

  • प्रकृतिवाद - रूसो
  • आदर्शवाद - प्लेटो
  • व्यवहारिकतावाद - डीवी

मापी जाने योग्य और बदलते मापों से युक्त ऊँचाई, भार या प्रसन्नता जैसी विशेषता को आप क्या कहेंगे?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

153.मापी जाने योग्य और बदलते मापों से युक्त ऊँचाई, भार या प्रसन्नता जैसी विशेषता को आप क्या कहेंगे?

  1. Heuristic/अनुमानी
  2. Statistics/सांख्यिकी
  3. Variable/चर
  4. Sample/प्रतिदर्श


उत्तर- (3) मापी जाने योग्य और बदलते मापों से युक्त ऊँचाई, भार या प्रसन्नता जैसी विशेषताओं को हम चर कहते हैं। चर वह है जिसका मान (value) परिवर्तित होता रहता है। चर के लिए यह जरूरी नहीं कि किसी वस्तु, चीज या प्राणी के गुणों का मापन सिर्फ मात्रात्मक ढंग से ही हो, यदि उनका मापन गुणात्मक ढंग से भी होता है, तो भी उसे हम चर की श्रेणी में रखेंगे।

कौन-सा स्वतंत्र तथा निर्भर चरों के बीच कारण और प्रभाव सम्बन्ध को सबसे मजबूत साक्ष्य मुहैया कराता है?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer


152.निम्नलिखित में से कौन-सा स्वतंत्र तथा निर्भर चरों के बीच कारण और प्रभाव सम्बन्ध को सबसे मजबूत साक्ष्य मुहैया कराता है?

  1. Correlational approach/सहसम्बन्धात्मक उपागम
  2. Non-experimental approach/गैर-प्रायोगिक उपागम
  3. Experimental approach/प्रायोगिक उपागम
  4. Descriptive statistics/वर्णात्मक सांख्यिकी


उत्तर- (3) प्रायोगिक शोध में शोधकर्ता नियंत्रित परिस्थितियों में विशेष चर या चरों में जोड़-तोड़ कर सकता है और उसका प्रभाव का एक-दूसरे चर पर अध्ययन कर सकता है। इसलिए प्रयोगात्मक शोध में स्वतंत्र चर तथा आश्रित चर के बीच कारण प्रभाव सम्बन्ध प्रयोगकर्ता एक विश्वास के साथ स्थापित कर पाता है। 

प्राकृतिक आपदा से बचाव

Protection from natural disaster   Q. Which one of the following is appropriate for natural hazard mitigation? (A) International AI...