शोध के प्रकार / Types of Research

शोध के प्रकार / Types of Research

शोध के प्रकार / aTypes of Research

शोध के प्रकार

शोध का वर्गीकरण शोध की प्रकृति के आधार पर 6 प्रकार से किया जाता है –

  1. परिणाम के आधार पर
  2. उद्देश्य के आधार पर
  3. तर्क के आधार पर
  4. प्रक्रिया के आधार पर
  5. जांच के आधार पर
  6. अवधारणा के आधार पर

परिणाम पर आधारित शोध तीन प्रकार का होता है –

  1. मौलिक शोध
  2. व्यवहारिक शोध
  3. क्रियात्मक शोध

उद्देश्य के आधार पर शोध पाँच प्रकार का होता है –

  1. वर्णानात्मक शोध
  2. सहसंबंधित शोध
  3. व्याख्यात्मक शोध
  4. समन्वेशी शोध
  5. प्रयोगिक शोध

* वर्णानात्मक शोध तीन प्रकार का होता है –

  1. घटनोत्तर शोध
  2. ऐतिहासिक शोध
  3. विश्लेषणात्मक शोध

तर्क के आधार पर शोध दो प्रकार का होता है –

  1. आगमनात्मक शोध
  2. निगमनात्मक

प्रक्रिया के आधार पर शोध 3 प्रकार का होता है –

  1. मात्रात्मक शोध
  2. गुणात्मक शोध
  3. मिश्रित शोध

*गुणात्मक शोध 8 प्रकार का होता है –

  1. समूह केंद्रित शोध
  2. प्रत्यक्ष अवलोकन आधारित शोध
  3. गहन साक्षात्कार संबंधी शोध
  4. कथात्मक शोध
  5. घटनाजन्य शोध
  6. नृ-जातीय शोध
  7. व्यक्तिगत अध्ययन संबंधी शोध
  8. प्रदत्त आधारित शोध

जांच के आधार पर शोध 2 प्रकार का होता है –

  1. संरचित शोध
  2. असंरचित शोध

अवधारणा आधारित शोध 2 प्रकार का होता है –

  1. वैचारिक शोध
  2. अनुभव सिद्ध शोध  
----------------------------
-------------------
--------------

 

Comments

Popular posts from this blog

वैदिक साहित्य का परिचय

स्वामी दयानन्द सरस्वती एवं स्वामी श्रद्धानंद जी का शिक्षा दर्शन

प्राचीन वैदिक शिक्षा व्यवस्था का सामान्य परिचय