शोध के प्रकार / Types of Research
शोध के प्रकार / aTypes of Research
शोध के प्रकार
शोध का वर्गीकरण शोध की प्रकृति
के आधार पर 6 प्रकार से किया जाता है –
- परिणाम के आधार पर
- उद्देश्य के आधार पर
- तर्क के आधार पर
- प्रक्रिया के आधार पर
- जांच के आधार पर
- अवधारणा के आधार पर
परिणाम पर आधारित शोध तीन प्रकार का होता है –
- मौलिक शोध
- व्यवहारिक शोध
- क्रियात्मक शोध
उद्देश्य के आधार पर शोध पाँच प्रकार का होता है –
- वर्णानात्मक शोध
- सहसंबंधित शोध
- व्याख्यात्मक शोध
- समन्वेशी शोध
- प्रयोगिक शोध
* वर्णानात्मक शोध तीन प्रकार का होता है –
- घटनोत्तर शोध
- ऐतिहासिक शोध
- विश्लेषणात्मक शोध
तर्क के आधार पर शोध दो प्रकार का होता है –
- आगमनात्मक शोध
- निगमनात्मक
प्रक्रिया के आधार पर शोध 3 प्रकार का होता है –
- मात्रात्मक शोध
- गुणात्मक शोध
- मिश्रित शोध
*गुणात्मक शोध 8 प्रकार का होता है –
- समूह केंद्रित शोध
- प्रत्यक्ष अवलोकन आधारित शोध
- गहन साक्षात्कार संबंधी शोध
- कथात्मक शोध
- घटनाजन्य शोध
- नृ-जातीय शोध
- व्यक्तिगत अध्ययन संबंधी शोध
- प्रदत्त आधारित शोध
जांच के आधार पर शोध 2 प्रकार का होता है –
- संरचित शोध
- असंरचित शोध
अवधारणा आधारित शोध 2 प्रकार का होता है –
- वैचारिक शोध
- अनुभव सिद्ध शोध
----------------------------
-------------------
--------------
No comments:
Post a Comment