अध्येता या अधिगमकर्ता Learner

अध्येता या अधिगमकर्ता Learner

अध्येता या अधिगमकर्ता Learner

     अध्येता का शाब्दिक अर्थ होता है- “अध्ययन करने वाला”। इसके अलावा अध्येता को शिक्षार्थी, विद्यार्थी या अधिगमकर्ता भी कहते है, जो कि शिक्षण का केन्द्रबिन्दु होता है। प्रारम्भ में अध्येता अपरिपक्व अवस्था में होता है, किन्तु बाद में धीरे-धीरे वह सामाजिक एवं सांस्कृतिक गुणों के माध्यम से परिपक्व अवस्था में आ जाता है। अध्येता में अनुशासन की प्रवृत्ति शिक्षण के माध्यम से ही विकसित होती है और वह धीरे-धीरे एक आदर्श नागरिक बन कर राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

अध्येता की मुख्य विशेषताएं 

  • अध्येता ज्ञान की प्राप्ति करता है।
  • अध्येता स्मरण एवं अनुभव को संगठित व परिष्कृत करता है।   
  • अध्येता के अधिगम की प्रेरणा, स्वाभाविक रूचियाँ, अभिरुचियाँ, एवं अभिवृत्तियों को निर्धारित करता है।  
  • अध्येता अधिगम प्रक्रिया को सफल अथवा असफल करता है। 
  • अध्येता अधिगम प्रक्रिया में व्यक्तिगत एवं सामाजिक आवश्यकताओं को जागृत करता है। 
  • अध्येता राष्ट्र के निर्माण एवं समाज के चारित्रिक सद्गुणों के विकास की अभिवृद्धि करता है।
  • अध्येता प्रशिक्षण या निर्देशात्मक योजना निर्माण में सहायक तत्व की तरह कार्य करता है।
---------------
--------
---

Comments

Popular posts from this blog

वैदिक साहित्य का परिचय

स्वामी दयानन्द सरस्वती एवं स्वामी श्रद्धानंद जी का शिक्षा दर्शन

प्राचीन वैदिक शिक्षा व्यवस्था का सामान्य परिचय