Thursday, January 13, 2022

प्रेस काउंसिल ऑफ इण्डिया में कुल कितने सदस्य होते है?


प्रश्न - प्रेस काउंसिल ऑफ इण्डिया में कुल सदस्य होते है –

  1. 28
  2. 14
  3. 17
  4. 20


उत्तर - (1) भारतीय प्रेस परिषद - भारतीय प्रेस परिषद (Press council of India: PCI) एक संविधिक स्वायत्त शासी संगठन है जो प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा करने व उसे बनाए रखने, जन अभिरूचि का उच्च मानक सुनिश्चित करने से और नागरिकों के अधिकारों व दायित्वों के प्रति उचित भावना उत्पन्न करने का दायित्व निभाता है । सर्वप्रथम उसकी स्थापना 4 जुलाई 1966 को हुई थी । अध्यक्ष परिषद का प्रमुख होता है जिसे राज्यसभा के सभापति, लोकसभा अध्यक्ष और प्रेस परिषद के सदस्यों में चुना गया एक व्यक्ति मिलकर नामजद करते हैं । परिषद के अधिकांश सदस्य पत्रकार होते हैं लेकिन इनमें से तीन सदस्य विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, बार काउंसिल ऑफ इंडिया, और साहित्य अकादमी से जुड़े होते हैं तथा पाँच सदस्य राज्य सभा व लोकसभा से नामजद किए जाते है - राज्य सभा से दो और लोकसभा से तीन । प्रेस परिषद, प्रेस से प्राप्त या प्रेस के विरूद्ध प्राप्त शिकायतें पर विचार करती है। परिषद, सरकार सहित किसी समाचार पत्र, समाचार एजेंसी, सम्पादक या पत्रकार को चेतावनी दे सकते है या भत्सर्जन कर सकती है या निंदा कर सकती है या किसी सम्पादक या पत्रकार के आचरण को गलत ठहरा सकती है । परिषद के निर्णय को भी न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकती । काफी मात्रा में सरकार से धन प्राप्त करने के बावजूद इस परिषद को काम करने की पूरी स्वतंत्रता है तथा इसके संविधिक दायित्वों के निर्वहन पर सरकार का किसी भी प्रकार का नियंत्रण नही है ।
इतिहास –
  • सन् 1954 में प्रथम प्रेस आयोग ने प्रेस परिषद की स्थापना की अनुशंशा की ।
  • पहली बार 4 जुलाई सन् 1966 को स्थापित
  • 1 जनवरी 1976 को आन्तरिक आपातकाल के समय भंग
  • सन् 1978 में नया प्रेस परिषद अधिनियम लागू
  • सन् 1979 में नये सिरे से स्थापित । 

------------------------

उच्च शिक्षा में रेडियो का उपयोग

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

प्रश्न - उच्च शिक्षा में रेडियो का उपयोग निम्नलिखित आधारिका पर है –

  1. पाठयचर्चा पर आधारित अनुदेशों को पुष्ट करना ।
  2. अन्तत: अध्यापक को स्थानापन्न करना ।
  3. प्रत्येक के पास रेडियो सेट है ।
  4. अनुदेशों के दूसरे साधन पुराने पड़ चुके हैं ।



उत्तर - (1) उच्च शिक्षा में रेडियो का उपयोग पाठचर्या पर आधारित अनुदेशों को पुष्ट करने के लिए किया जाता है । भारत में रेडियो प्रसारण की शुरूआत 1920 के दशक में हुई । पहला कार्यक्रम 1923 में 'रेडियो क्लब ऑफ बम्बईद्वारा प्रसारित किया गया । रेडियो कार्यक्रम 'बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय' के लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करते हुए काम करता है ताकि सूचना, शिक्षा, और मनोरंजन के माध्यम से जन - जन की खुशहाली और उनके कल्याण को प्रोत्साहन दिया जा सके ।


----------------------------

राष्ट्रीय प्रेस दिवस

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

प्रश्न - राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है –

  1. 16 नवम्बर को
  2. 19 नवम्बर को
  3. 21 नवम्बर को
  4. 30 नवम्बर को



उत्तर- (1) राष्ट्रीय प्रेस - प्रथम प्रेस आयोग ने भारत में प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा एवं पत्रकारिता में उच्च आदर्श कायम करने के उद्देश्य से एक प्रेस परिषद की कल्पना की थी । परिणाम स्वरूप चार जुलाई 1966 को भारत में प्रेस परिषद की स्थापना की गई जिसने 16 नवम्बर 1966 से अपना विधिवत कार्य शुरू किया। तब से लेकर आज तक प्रतिवर्ष 16 नवम्बर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है । विश्व में आज लगभग 50 देशों में प्रेस परिषद या मीडिया परिषद है। भारत में प्रेस को वाचडॉगएवं प्रेस परिषद इंडिया को 'मोरल वाचडॉगकहा गया है । राष्ट्रीय प्रेस दिवस, प्रेस की स्वतंत्रता एवं जिम्मेदारियों की ओर हमारा ध्यान आकृष्ट करता है ।


-------------------

D. D H. सेवा का आरम्भ किस वर्ष हुआ था ?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

प्रश्न - डी. टी. एच. सेवा का आरम्भ निम्न वर्ष में हुआ –

  1. 2000
  2. 2002
  3. 2004
  4. 2006



उत्तर - (3) डी. टी. एच. - दूरदर्शन की फ्री टु एयर डी. टी. एच. सेवा डी डी आयरेक्ट + (प्लस) का शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा 16 दिसम्बर 2004 को किया गया । इस अवसर पर 33 टीवी चैनलों (दूरदर्शन/ निजी) और 12 रेडियों (आकाशवाणी) चैनलों से शुरूआत हुई, लेकिन 30 जून, 2006 से इसकी सेवा क्षमता बढ़कर 33 टीवी चैनल और 20 रेडियो चैनल हो गई । 

--------------------

Monday, January 10, 2022

मौखिक निर्देश कहाँ कम प्रभावी होते हैं ?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

प्रश्न - मौखिक निर्देश क्या सीखने में बहुत कम प्रभावी होते हैं ?

  1. रुझान
  2. कौशल
  3. अभिवृत्ति
  4. सम्बन्ध 



उत्तर - (4) मौखिक संचार (Oral Communication) - जब कोई संवाद एवं सूचना मौखिक उच्चारण कर प्रेषित की जाए तो इसे मौखिक संचार कहते हैं । मौखिक संचार के दो पक्ष होते हैं - प्रेषक एवं सन्देश प्राप्तकर्ता । भाषा प्रथम रूप से मौखिक होती है । मौखिक संचार ही वह सूत्र है जो मानवीय सम्बन्धों अथवा संगठन इन सभी में मौखिक संचार ही व्यक्तियों को आपस में एक सूत्र में जोड़ते हैं । संगठन में अनेक औपचारिक एवं अनौपचारिक संचार का माध्यम मौखिक ही होता है ।



अभिमत क्या है ?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

प्रश्न - सम्प्रेषण की युक्ति प्रचार करने से पहले सूचना एकत्र करना क्या कहलाता है ?

  1. फीड - बैक
  2. फीड फॉरवर्ड
  3. अनुसन्धान अध्ययन
  4. अभिमत



उत्तर – (4सम्प्रेषण की युक्ति प्रचार करने से पहले सूचना एकत्र करना अभिमत कहलाता है । 

शिक्षण प्रक्रिया में सन्देश का फीड - बैक कौन देता है?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

प्रश्न - किसी सन्देश का फीड - बैक किससे आता है?

  1. सैटेलाइट
  2. मीडिया
  3. श्रोतावर्ग
  4. सम्प्रेषण


उत्तर - (3) संदेशकर्ता —> सम्प्रेषण —> श्रोतागण फीड बैक

इस प्रकार संदेश की फीडबैक श्रोतागण से आता है ।

प्राकृतिक आपदा से बचाव

Protection from natural disaster   Q. Which one of the following is appropriate for natural hazard mitigation? (A) International AI...