UGC NET General Paper |
||||
- 28
- 14
- 17
- 20
उत्तर - (1) भारतीय प्रेस परिषद - भारतीय प्रेस परिषद (Press council of India: PCI) एक संविधिक स्वायत्त शासी संगठन है जो प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा करने व उसे बनाए रखने, जन अभिरूचि का उच्च मानक सुनिश्चित करने से और नागरिकों के अधिकारों व दायित्वों के प्रति उचित भावना उत्पन्न करने का दायित्व निभाता है । सर्वप्रथम उसकी स्थापना 4 जुलाई 1966 को हुई थी । अध्यक्ष परिषद का प्रमुख होता है जिसे राज्यसभा के सभापति, लोकसभा अध्यक्ष और प्रेस परिषद के सदस्यों में चुना गया एक व्यक्ति मिलकर नामजद करते हैं । परिषद के अधिकांश सदस्य पत्रकार होते हैं लेकिन इनमें से तीन सदस्य विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, बार काउंसिल ऑफ इंडिया, और साहित्य अकादमी से जुड़े होते हैं तथा पाँच सदस्य राज्य सभा व लोकसभा से नामजद किए जाते है - राज्य सभा से दो और लोकसभा से तीन । प्रेस परिषद, प्रेस से प्राप्त या प्रेस के विरूद्ध प्राप्त शिकायतें पर विचार करती है। परिषद, सरकार सहित किसी समाचार पत्र, समाचार एजेंसी, सम्पादक या पत्रकार को चेतावनी दे सकते है या भत्सर्जन कर सकती है या निंदा कर सकती है या किसी सम्पादक या पत्रकार के आचरण को गलत ठहरा सकती है । परिषद के निर्णय को भी न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकती । काफी मात्रा में सरकार से धन प्राप्त करने के बावजूद इस परिषद को काम करने की पूरी स्वतंत्रता है तथा इसके संविधिक दायित्वों के निर्वहन पर सरकार का किसी भी प्रकार का नियंत्रण नही है ।
इतिहास –
- सन् 1954 में प्रथम प्रेस आयोग ने प्रेस परिषद की स्थापना की अनुशंशा की ।
- पहली बार 4 जुलाई सन् 1966 को स्थापित
- 1 जनवरी 1976 को आन्तरिक आपातकाल के समय भंग
- सन् 1978 में नया प्रेस परिषद अधिनियम लागू
- सन् 1979 में नये सिरे से स्थापित ।
------------------------
No comments:
Post a Comment