Thursday, January 13, 2022

उच्च शिक्षा में रेडियो का उपयोग

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

प्रश्न - उच्च शिक्षा में रेडियो का उपयोग निम्नलिखित आधारिका पर है –

  1. पाठयचर्चा पर आधारित अनुदेशों को पुष्ट करना ।
  2. अन्तत: अध्यापक को स्थानापन्न करना ।
  3. प्रत्येक के पास रेडियो सेट है ।
  4. अनुदेशों के दूसरे साधन पुराने पड़ चुके हैं ।



उत्तर - (1) उच्च शिक्षा में रेडियो का उपयोग पाठचर्या पर आधारित अनुदेशों को पुष्ट करने के लिए किया जाता है । भारत में रेडियो प्रसारण की शुरूआत 1920 के दशक में हुई । पहला कार्यक्रम 1923 में 'रेडियो क्लब ऑफ बम्बईद्वारा प्रसारित किया गया । रेडियो कार्यक्रम 'बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय' के लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करते हुए काम करता है ताकि सूचना, शिक्षा, और मनोरंजन के माध्यम से जन - जन की खुशहाली और उनके कल्याण को प्रोत्साहन दिया जा सके ।


----------------------------

No comments:

Post a Comment

प्राकृतिक आपदा से बचाव

Protection from natural disaster   Q. Which one of the following is appropriate for natural hazard mitigation? (A) International AI...