UGC NET General Paper |
||||
172.परिस्थितियों को देखना और बारीकी से उनके निरीक्षण की योग्यता ज्ञानात्मक अनुसंधान के किस स्तर पर सबसे ज्यादा प्रासंगिक है?
- किसी शोध समस्या की पहचान करने तथा इसे परिभाषित करने का चरण।
- शोध अभिकल्प के निर्धारण तथा इसके कार्यान्वयन में।
- शोध परिकल्पना एवं उसके परीक्षण की पद्धतियों के प्रतिपादन में।
- प्रतिदर्श चयन के बारे में निर्णय लेने तथा तत्सम्बन्धी प्रक्रियाओं की प्रतिनिधिक विशेषताओं को सुनिश्चित करने में।
उत्तर- (3) परिस्थितियों को देखना और बारीकियों
से उनके रचनात्मक अनुसंधान का निरीक्षण की योग्यता शोध परिकल्पना एवं उसके परीक्षण
की पद्धतियों के प्रतिपादन के सम्बन्ध में सबसे ज्यादा प्रासंगिक है।