54.एक चिकित्सक ने डेंगू बुखार की दो
औषधियों की सापेक्षिक प्रभावशीलता का अध्ययन किया। उसके शोध को वर्गीकृत किया
जाएगा-
- वर्णात्मक सर्वेक्षण के रूप में
- प्रयोगात्मक शोध के रूप में
- वैयक्तिक अध्ययन के रूप में
- नृजाति वर्णन के रूप में
उत्तर- (2) एक चिकित्सक ने डेंगू बुखार की दो
औषधियों की सापेक्षिक प्रभावशीलता का अध्ययन किया। उसके शोध को प्रयोगात्मक शोध
के रूप में वर्गीकृत किया जाएगा।
प्रयोगात्मक अनुसंधान विधि (Experimental Research Method)- यह अनुसंधान की एक वैज्ञानिक विधि है जिसके अन्तर्गत एक अनुसंधानकर्ता सदैव नवीन तथ्यों की खोज में प्रवृत्त रहता है।
यह विधि ज्ञान के भंडार में अपना योगदान देती है तथा उसमें वृद्धि करती है।
प्रयोगात्मक अनुसंधान विधि की परिभाषाएं-
1.
जहोदा (Jahoda) के अनुसार "प्रयोगात्मक विधि परिकल्पना के परीक्षण की एक
विधि है"।
2. बीवरेज (Beverage) “प्रयोग में प्रायः किसी घटना
को ज्ञान दशाओं में पूर्ण किया जाता है तथा बाह्य प्रभावों को यथासम्भव दूर करके
उनका निरीक्षण किया जाता है जिससे कि प्रपंच के सम्बन्ध को भली - भाँति दूर किया
जा सके ।"
3. चैपलिन (Chaplin) के अनुसार “नियंत्रित दशाओं में किये गये
निरीक्षण ही प्रयोग है ।"
4.
मुनरो एवं एलिंगहार्ट (Munroe and Elling hart) - के अनुसार - "प्रयोग में
एक अनुसंधानकर्ता किन्ही तत्वों को नियंत्रित करके अन्य चरों पर उनका प्रभाव देखता
है ।"
प्रयोगात्मक अनुसंधान का मुख्य उद्देश्य-
प्रयोगात्मक अनुसंधान का उद्देश्य वैज्ञानिक रूप में दो या दो से अधिक
तत्वों के सम्बन्ध की व्याख्या करना होता है।