UGC NET General Paper |
||||
49.शोध है-
- बार-बार खोज करना
- किसी समस्या का समाधान ढूंढ़ना
- किसी समस्या के सम्बन्ध में वैज्ञानिक ढंग से सत्य को ढूंढ़ने के लिए कार्य करना
- उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (3) शोध किसी समस्या के सम्बन्ध में वैज्ञानिक ढंग से समाधान ढूंढ़ना है। व्यापक अर्थ में अनुसंधान या शोध किसी भी क्षेत्र में 'ज्ञान की खोज करना' या 'विधिवत गवेषण' करना होता है। वैज्ञानिक शोध में वैज्ञानिक विधि का सहारा लेते हुए समस्या का समाधान करने की कोशिश की जाती है। नवीन वस्तुओं की खोज और पुराने वस्तुओं एवं सिद्धान्तों का पुनः परीक्षण करना, जिससे की नए तथ्य प्राप्त हो सके, उसे शोध कहते है। P.V. Young के अनुसार "सामाजिक शोध एक वैज्ञानिक प्रयत्न है जिसमें तार्किक और वैज्ञानिक विधियों का प्रयोग करके नये तथ्यों की जानकारी की जाती है और उनके बीच कैसा संबंध है, इसका विश्लेषण किया जाता है।"