Thursday, September 30, 2021

प्रयोगात्मक अध्ययन किस नियम पर आधारित होते हैं?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

25.प्रयोगात्मक अध्ययन ....... के नियम पर आधारित होते हैं-

  1. परिवर्ती (variables) में संयोजन
  2. सैद्धान्तिक पैरामीटर
  3. शोध का प्रतिकृति (Replication)
  4. साहित्य का सर्वेक्षण पर


उत्तर- (1) प्रयोगात्मक अध्ययन - प्रयोगात्मक अध्ययन वह विधि है जिसमें शिक्षक छात्रों को सर्वप्रथम तथ्यों, नियमों अथवा सिद्धान्तों का ज्ञान कराता है और फिर छात्रों को इन तथ्यों, नियमों अथवा सिद्धान्तों को प्रयोगों द्वारा सिद्ध करने की विधि बताता है और इसके बाद छात्र प्रयोग करते है, शिक्षक उसके इस कार्य में सहायता करता है और अन्त में छात्र प्रयोगों के निष्कर्ष से तथ्य, नियम अथवा सिद्धान्त का सत्यापन करते हैं।

अनुसन्धान की खोज की प्रामाणिकता निर्भर करती है?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

24.अनुसन्धान की खोज की प्रामाणिकता निर्भर करती है?

  1. मौलिकता पर
  2. वैधता पर
  3. वस्तुनिष्ठता पर
  4. उपर्युक्त सभी


उत्तर- (4) अनुसंधान की खोज की प्रमाणिकता, मौलिकता, वैधता ओर वस्तुनिष्ठता पर निर्भर करती है। अनुसंधान की निम्नलिखित विशेषताएँ है

  1. अनुसंधान की प्रक्रिया वैज्ञानिक, व्यवस्थित तथा सुनियोजित होती है।
  2. अनुसंधान की प्रक्रिया में नवीन ज्ञान की वृद्धि एवं विकास किया जाता है।
  3. इसमें सामान्य नियमें तथा सिद्धान्तों तथा सिद्धान्तों के प्रतिपादन पर बल दिया जाता है ।
  4. इसमें व्यक्तिगत पक्षों, भावनाओं तथा विचारों (रूचियों) को महत्व नहीं दिया जाता है। इन प्रभावों के लिए सावधानी रखी जाती है।
  5. अनुसंधान की प्रक्रिया में प्रदत्तों के आधार परिकल्पनाओं की पुष्टि की जाती है।
  6. यह तार्किक तथा वस्तुनिष्ठ प्रक्रिया है।
  7. इसमें विश्वसनीय तथा वैध प्रविधियों को प्रयुक्त किया जाता है।
  8. शोध-कार्य में गुणात्मक तथा परिणामात्मक प्रदत्तों की व्यवस्था की जाती है और उनका विश्लेषण करके निष्कर्ष निकाले जाते है।
  9. प्रत्येक शोध-कार्य से निष्कर्ष निकाले जाते है और सामान्यीकरण का प्रतिपादन किया जाता है।
  10. शोध-कार्य में धैर्य रखना होता है ताकि इसमें शीघ्रता नही की जा सकती है।

विचयन (सैम्पल) के आधार पर निकाले गए निष्कर्ष जाने जाते हैं?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

23.विचयन (सैम्पल) के आधार पर निकाले गए निष्कर्ष जाने जाते हैं-

आधार सामग्री विश्लेषण तथा निर्वाचन (inter pretation)

प्राचल (पैरामीटर) अनुमान

सांख्यिकी अनुमान

उपर्युक्त सभी


उत्तर- (4) समाजशास्त्र, मनोविज्ञान और शिक्षाशास्त्र के क्षेत्र में जो अनुसंधान व अध्ययन कार्य किये जाते हैं उनमें आकड़ों को मुख्यतः दो स्रोतों से एकत्र किया जाता है । अध्ययन और अनुसंधान सम्बन्धी आँकड़े सम्पूर्ण जनसंख्या या समष्टि (Population or Universe) से एकत्र किये जाते हैं अथवा सम्पूर्ण जनसंख्या से प्रतिदर्श (Sample) चुनकर प्रतिदर्श पर अध्ययन कर आँकड़े एकत्र किये जाते हैं। अनुसंधान सम्बन्धी आँकड़ों के एकत्रीकरण के इन दो स्रोतों से संबन्धित दो अध्ययन पद्धतियाँ हैं-

  1. संगणना पद्धति या प्राचलिक पद्धति (Census Method)
  2. प्रतिचयन विधित (Sampling Method)

फसलों के प्रकार को नक्शे पर प्रदर्शित करने के लिए कौन-सी विधि सबसे उपयुक्त है?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

22.निम्नलिखित विधियों में से फसलों के प्रकार को नक्शे पर प्रदर्शित करने के लिए कौन-सी विधि सबसे उपयुक्त है?

  1. कोरोप्लेथ
  2. कोरोक्रोमेटिक
  3. कोरोस्कीमेटिक
  4. आइसोप्लेथ



उत्तर- (1) फसलों के प्रकार को नक्शे पर प्रदर्शित करने के लिए कोरोप्लेथ विधि सबसे उपयुक्त होती है। 

शहरों में जनसंख्या के घनत्व को दिखाने के लिए कोरोप्लेथ नक्शा हेतु कौन-सी विधि चुनेंगे?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

21. शहरों में जनसंख्या के घनत्व को दिखाने के लिए कोरोप्लेथ नक्शा हेतु निम्नलिखित में से कौन-सी विधि चुनेंगे?

  1. क्वार्टाइल्स
  2. क्विटिलेस
  3. मीन और एस. डी.
  4. ब्रेक-प्वाइण्ट


उत्तर- (1) शहरों में जनसंख्या के घनत्व को दिखाने के लिए कोरोप्लेथ नक्शा हेतु क्वार्टाइल्स विधि का चुनाव किया जाता है। 

जिस अध्ययन में अनुसन्धानकर्ता प्रभाव को खोजने का प्रयास करता है, उसे क्या कहते हैं?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

20.जिस अध्ययन में अनुसन्धानकर्ता प्रभाव को खोजने का प्रयास करता है, उसे कहते हैं-

  1. सर्वेक्षण अनुसन्धान
  2. 'एक्स पोस्ट फैक्टा' अनुसन्धान
  3. ऐतिहासिक अनुसन्धान
  4. समेकित अनुसन्धान


उत्तर- (2) जिस अनुसंधान में अनुसंधानकर्ता प्रभाव को खोजने का प्रयास करता है उसे एक्स पोस्ट फैक्ट अनुसंधान कहते है। 

मौलिक अनुसन्धान किसी योग्यता को दर्शाता है?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

19. मौलिक अनुसन्धान किसी योग्यता को दर्शाता है?

  1. नए आदर्शों को संश्लेषण
  2. नए सिद्धान्तों की स्थापना
  3. अनुसन्धान की विद्यमान सामग्री का मूल्यांकन
  4. विद्यमान विभिन्न शीर्षकों पर उपलब्ध साहित्य का अध्ययन


उत्तर- (2) मौलिक अनुसंधान - वे अनुसंधान जिनके निष्कर्ष किसी विशेष वैज्ञानिक नियमों का प्रतिपादन हो, मौलिक अनुसंधान कहलाते है। मौलिक अनुसंधान का प्रमुख उद्देश्य नई प्ररचनाओं (Construsts) का निर्माण करना होता है। मौलिक अनुसंधान में अनुसंधानकर्ता, प्राकृतिक घटनाओं (Phenomena) को अपने अध्ययन के निष्कर्षों से सम्बंधित करता है। इस प्रकार के अनुसंधान में तथ्यों (Facts) का एकत्रीकरण किया जाता है। अनुसंधानकर्ता इन तथ्यों को उपयोगिता आदि की दृष्टि से एकत्रित नहीं करता बल्कि वह इन तथ्यों को इसलिए एकत्रित करता है क्योंकि तथ्य एकत्रित करने योग्य हैं। इस प्रकार मौलिक अनुसंधान हमारे ज्ञान में वृद्धि करता है।

प्राकृतिक आपदा से बचाव

Protection from natural disaster   Q. Which one of the following is appropriate for natural hazard mitigation? (A) International AI...