Thursday, September 23, 2021

यदि कोई अभिवावक अपने बालक की परीक्षा में किसी प्रकार का भेदभाव अथवा पक्षपात करने के लिए कहे, तो अध्यापक को क्या करना चाहिए?


Q. यदि कोई अभिवावक अपने बालक की परीक्षा में किसी प्रकार का भेदभाव अथवा पक्षपात करने के लिए कहे, तो अध्यापक को चाहिए कि -

  1. उसकी सहायता करने का प्रयत्न करे।
  2. उससे कहे कि वह फिर कभी ऐसा न कहे।
  3. नम्रता तथा दृढ़ता के साथ ऐसा करने से मना करे।
  4. कठोरता से उसे वहां से चले जाने के लिए कहे।


उत्तर- (3) यदि कोई अभिभावक अपने बालक परीक्षा में किसी प्रकार का भेदभाव अथवा पक्षपात करने के लिए कहे तो अध्यापक को चाहिए कि नम्रता तथा दृढ़ता के साथ ऐसा करने से मना कर देना चाहिए क्योंकि उसके लिए सभी छात्र बराबर है।


एक अध्यापक की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता क्या है?


Q. एक अध्यापक की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है -

  1. विषय का गूढ़ ज्ञान
  2. अच्छी सम्प्रेषण क्षमता
  3. छात्र - कल्याण की चिन्ता
  4. प्रभावी नेतृत्व के गुण


उत्तर - (2) एक अध्यापक की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता उसकी अच्छी सम्प्रेषण क्षमता होती है क्योंकि अच्छी संप्रेषण क्षमता के अभाव में अध्यापक अपने ज्ञान का स्थानान्तर विद्यार्थी तक सही ढंग से नहीं कर सकता है। इसके अतिरिक्त अध्यापकों के अन्य गुण होते हैं -उच्च व्यक्तित्व, प्रभावी नेतृत्व, उच्च चरित्र, विषय का पूर्ण ज्ञान आदि। 


कक्षा में कुछ छात्र बहुत अधिक अधिगम-जिज्ञासा प्रदर्शित करते हैं । यह किसलिए हो सकता है?


Q. कक्षा में कुछ छात्र बहुत अधिक अधिगम-जिज्ञासा प्रदर्शित करते हैं । यह इसलिए हो सकता है कि छात्र -

  1. प्रतिभा शाली है।
  2. धनी परिवारों के हैं।
  3. बनावटी व्यवहार करते हैं।
  4. कक्षा में उद्दण्डता पैदा करना चाहते हैं।


उत्तर - (1) प्रतिभाशाली छात्र कक्षा में बहुत अधिक अधिगम जिज्ञासा प्रदर्शित करते हैं। जिस छात्र में जितनी अधिक अधिगम-जिज्ञासा होती है वह छात्र उतना ही अपने जीवन का विकास करता है। सीखने की प्रक्रिया में छात्र अनेक क्रियाएं एवं उपक्रियाएं करता है। अतः सीखना किसी स्थिति के प्रति सक्रिय प्रतिक्रिया है।


एक सफल अध्यापक कौन है?


Q. एक सफल अध्यापक वह है, जो -

  1. संवेदनशील और अनुशासनप्रिय हो
  2. शान्त और प्रतिक्रयाशील हो
  3. सहनशील और प्रभुत्वकारी हो
  4. निष्क्रिय और सक्रिय हो


उत्तर - (1) एक सफल अध्यापक वह है, जो संवेदनशील एवं अनुशासन प्रिय हो अर्थात् छात्रों की गतिविधियों के बारे में ध्यान केन्द्रित करे और अनुशासन बनाये रखे ।


निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है?


Q. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है?

  1. पाठ्यक्रम ( सिलेबस ) पाठ्यचर्या सभी शैक्षिक संस्थानों में समान रहती है।
  2. पाठ्यचर्या सभी शैक्षिक संस्थानों में समान रहती है।
  3. पाठ्यचर्या में औपचारिक एवं अनौपचारिक शिक्षा दोनों शामिल होती हैं।
  4. पाठ्यचर्या में मूल्यांकन के ढंग शामिल नहीं होते।


उत्तर- ( 1 ) पाठ्यक्रम (Syllabus) पाठ्यचर्चा का परिशिष्ट है। पाठ्यक्रम ही शिक्षा लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होते है। 


एक अच्छा अध्यापक होने के लिए कौन सा गुण सबसे महत्वपूर्ण है?


Q. निम्नलिखित में से अच्छा अध्यापक होने के लिए कौन सा गुण सबसे महत्वपूर्ण है?

  1. समय की पाबन्दी और गंभीर्य
  2. विषय में निपुणता
  3. विषय में निपुणता और प्रतिक्रियाशील
  4. विषय में निपुणता और सामाजिकता


उत्तर- ( 4 ) एक अच्छे अध्यापक के लिए यह जरूरी है की वह अपने विषय में निपुण हो इसके साथ-साथ उसमें सामाजिकता होनी चाहिए। सामाजिकता होने पर वह छात्रों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करेगा तथा उनकी समस्याओं को समझेगा और उसे दूर करने का प्रयास भी करेगा।


Wednesday, September 22, 2021

अन्वेषणों ने यह दर्शाया है कि अध्यापाकों के स्नायुतन्त्र में अस्थिरता के प्राप्य प्रायः लक्षण हैं


Q. अन्वेषणों ने यह दर्शाया है कि अध्यापाकों के स्नायुतन्त्र में अस्थिरता के प्राप्य प्रायः लक्षण हैं -

  1. पाचन क्रिया का बिगडना
  2. विस्फोटक व्यवहार
  3. थकावट
  4. चिन्ता


उत्तर- ( 3 ) शोधों के द्वारा यह यह तथ्य सामने आया है कि अध्यापकों के स्नायुतन्त्र में अस्थिरता के प्राप्य प्रायः थकावट लक्षण है। अध्यापको के थकावट के कारण शिक्षण में नकारात्तमक प्रभाव पड़ता है।


प्राकृतिक आपदा से बचाव

Protection from natural disaster   Q. Which one of the following is appropriate for natural hazard mitigation? (A) International AI...