Q. यदि कोई अभिवावक अपने बालक की परीक्षा में किसी प्रकार का भेदभाव अथवा पक्षपात करने के लिए कहे, तो अध्यापक को चाहिए कि -
- उसकी सहायता करने का प्रयत्न करे।
- उससे कहे कि वह फिर कभी ऐसा न कहे।
- नम्रता तथा दृढ़ता के साथ ऐसा करने से मना करे।
- कठोरता से उसे वहां से चले जाने के लिए कहे।
उत्तर-
(3) यदि कोई अभिभावक अपने बालक परीक्षा में किसी
प्रकार का भेदभाव अथवा पक्षपात करने के लिए कहे तो अध्यापक को चाहिए कि नम्रता तथा
दृढ़ता के साथ ऐसा करने से मना कर देना चाहिए क्योंकि उसके लिए सभी
छात्र बराबर है।
No comments:
Post a Comment