Q. निम्नलिखित में से अच्छा अध्यापक होने के लिए कौन सा गुण सबसे महत्वपूर्ण है?
- समय की पाबन्दी और गंभीर्य
- विषय में निपुणता
- विषय में निपुणता और प्रतिक्रियाशील
- विषय में निपुणता और सामाजिकता
उत्तर-
( 4 ) एक अच्छे अध्यापक के लिए यह जरूरी है की वह
अपने विषय में निपुण हो इसके साथ-साथ उसमें सामाजिकता होनी चाहिए। सामाजिकता होने पर वह छात्रों के साथ
सौहार्दपूर्ण व्यवहार करेगा तथा उनकी समस्याओं को समझेगा और उसे दूर करने का
प्रयास भी करेगा।
No comments:
Post a Comment