एक अच्छा अध्यापक होने के लिए कौन सा गुण सबसे महत्वपूर्ण है?
Q. निम्नलिखित में से अच्छा अध्यापक होने के लिए कौन सा गुण सबसे महत्वपूर्ण है?
- समय की पाबन्दी और गंभीर्य
- विषय में निपुणता
- विषय में निपुणता और प्रतिक्रियाशील
- विषय में निपुणता और सामाजिकता
उत्तर-
( 4 ) एक अच्छे अध्यापक के लिए यह जरूरी है की वह
अपने विषय में निपुण हो इसके साथ-साथ उसमें सामाजिकता होनी चाहिए। सामाजिकता होने पर वह छात्रों के साथ
सौहार्दपूर्ण व्यवहार करेगा तथा उनकी समस्याओं को समझेगा और उसे दूर करने का
प्रयास भी करेगा।
.gif)
Comments
Post a Comment