Q. अभिकथन
(A) : समस्त शिक्षण का उद्देश्य अधिगम को सुनिश्चित
करना होना चाहिए।
तर्क (R) : समस्त अधिगम शिक्षण का परिणाम होता है।
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए -
- (A) गलत है, लेकिन (R) सही है।
- (A) सही हैं, और (R), (A) की सही व्याख्या है।
- (A) एवं (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
- (A) सही है, लेकिन (R) गलत है।
उत्तर- (4) अभिकथन (A) समस्त शिक्षण का उद्देश्य अधिगम को सुनिश्चित करना होना चाहिए सत्य है
जबकि दिया गया तर्क (R) समस्त
अधिगम शिक्षण का परिणाम होता है असत्य है क्योंकि अधिगम अनुभव द्वारा, अनौपचारिक तरीके से भी प्राप्त होता है।
=========
No comments:
Post a Comment