Q. अधिगमकर्ता की निम्नलिखित में से कौनसी विशेषता शिक्षण की प्रभावोत्पादकता से अत्यंत रूप संबंधित है?
- परिवार का आकार, जिसका अधिगमकर्ता एक अंग है
- अधिगमकर्ता का पूर्व-अनुभव
- अधिगमकर्ता के अभिभावकों का शैक्षिक प्रस्तर
- अधिगमकर्ता के साथी समूह
उत्तर- (2) शिक्षण की प्रभावोत्पादकता अधिगमकर्ता के
पूर्व अनुभव से अत्यंत रूप से संबंधित है क्योंकि यदि अधिगमकर्ता को चयनित पाठ्य
विषयवस्तु के बारे में कुछ पूर्व जानकारी हो तो वह उक्त पाठ्य की विषय-वस्तु को जल्दी या
आसानीपूर्वक सीख जायेगा।
=======
No comments:
Post a Comment