Q. व्याख्यान देते समय यदि कक्षा में कोई विघ्न-बाधा हो तो शिक्षक को निम्नलिखित में से क्या करना चाहिए?
- कुछ देर के लिए चुप हो जाए और फिर शुरू कर दे
- जो बाधा डाल रहे हों उन्हें दंडित करे
- जो बाधा डाल रहे हों उन्हें सीखने के लिए प्रेरित करे
- कक्षा में जो कुछ हो रहा है उसके बारे में कोई परवाह न करे
उत्तर- (3) व्याख्यान देते समय यदि कक्षा में कोई विघ्न-बाधा हो तो शिक्षक को चाहिए की वह जो बाधा डाल रहें छात्रों को सीखने के लिए प्रेरित करे। यदि छात्र सीखने में व्यस्त हो जायेंगे तो विघ्न स्वतः ही समाप्त हो जायेगा।
No comments:
Post a Comment