मूल्य-शिक्षा का उद्देश्य निम्नांकित में से किस पर संकेंन्द्रित कर अच्छी तरह से पूरा किया जा सकता है?


Q. मूल्य-शिक्षा का उद्देश्य निम्नांकित में से किस पर संकेंन्द्रित कर अच्छी तरह से पूरा किया जा सकता है?

  1. समाज में व्याप्त सांस्कृतिक प्रथाओं से
  2. किसी सामाजिक समूह द्वारा निर्धारित आचरण में मानकों से
  3. मानवीय - मूल्यों के प्रति संवेदना
  4. धार्मिक तथा नैतिक व्यवहार तथा अनुदेशन से  


उत्तर- (3) मानवीय मूल्यों के प्रति संवेदना से मूल्य शिक्षा का उद्देश्य अच्छी तरह से पूरा किया जा सकता है। व्यक्ति में कथनीय अकथनीय, शुभ अशुभ तथा करणीय-अकरणीय के बीच विभेद कर मानवीय मूल्य के प्रति संवेदना उत्पन्न होती है, जो मूल्य शिक्षा का आधार होती है।


Comments

Popular posts from this blog

वैदिक साहित्य का परिचय

स्वामी दयानन्द सरस्वती एवं स्वामी श्रद्धानंद जी का शिक्षा दर्शन

प्राचीन वैदिक शिक्षा व्यवस्था का सामान्य परिचय