Q. मूल्य-शिक्षा का उद्देश्य निम्नांकित में से किस पर संकेंन्द्रित कर अच्छी तरह से पूरा किया जा सकता है?
- समाज में व्याप्त सांस्कृतिक प्रथाओं से
- किसी सामाजिक समूह द्वारा निर्धारित आचरण में मानकों से
- मानवीय - मूल्यों के प्रति संवेदना
- धार्मिक तथा नैतिक व्यवहार तथा अनुदेशन से
उत्तर- (3) मानवीय मूल्यों के प्रति संवेदना से मूल्य
शिक्षा का उद्देश्य अच्छी तरह से पूरा किया जा सकता है। व्यक्ति में कथनीय अकथनीय, शुभ अशुभ तथा करणीय-अकरणीय के बीच विभेद कर
मानवीय मूल्य के प्रति संवेदना उत्पन्न होती है, जो मूल्य शिक्षा का आधार होती है।
No comments:
Post a Comment