Q. शिक्षक द्वारा ब्लैक बोर्ड का सर्वोत्तम उपयोग किसके लिए किया जात है?
- शिक्षण सामग्री को श्वेत-श्याम रूप में लिखना।
- विद्यार्थीयों को एकाग्र-चित्त बनाना।
- महत्वपूर्ण तथा उल्लेखनीय बिन्दु लिखना।
- शिक्षक द्वारा स्वयं को प्रदर्शित करना।
उत्तर- (3) शिक्षक द्वारा ब्लैक बोर्ड का सर्वोत्तम उपयोग
महत्वपूर्व तथा उल्लेखनीय बिन्दु लिखने के लिए किया जाता है। श्याम पट्ट के
प्रभावी उपयोग के लिए प्रत्येक शिक्षक को अपने में निम्नलिखित गुणों का विकास करना
आवश्यक है -
- श्याम पट्ट पर साफ, सुन्दर, बड़ा तथा स्वच्छ लिखे
- श्यामपट्ट पर टालमटोल नीति का पालन न करें
- जो भी कार्य करें सुव्यवस्थित एवं शुद्ध करें
- श्याम पट्ट कार्य छात्रों के लिए अनुकरणीय एवं प्रशंसनीय होना अनिवार्य हैं ।
- श्याम पट्ट पर लेखन मुद्रा
प्रशंसनीय हो ।
No comments:
Post a Comment