पाठ्यक्रम किसे कहते है?

Q.   निम्नलिखित वक्तव्यों में से कौन सही है?

  1. पाठ्यक्रम पाठ्यविवरण का अंग है।
  2. पाठ्यक्रम पाठ्यविवरण का संलग्नक अंग है।
  3. पाठ्यविवरण उन सभी शिक्षण संस्थाओं का जो किसी विश्वविद्यालय विशेष से सम्बद्ध हैं, एक समान होता है।
  4. पाठ्यक्रम किसी विश्वविद्यालय विशेष से सम्बद्ध महाविद्यालयों में एक समान नहीं होते हैं।


उत्तर - ( 1 ) पाठ्यक्रम पाठ्यविवरण का अंग है । किसी तरह की शिक्षा अथवा प्रशिक्षण के लिए निर्धारित विषयों, उपविषयों (टॉपिक्स) एवं सम्बन्धित सामग्री की व्यवस्थित एवं साररूप में प्रस्तुत ही पाठ्यक्रम (Syllabus) कहलाता है । पाठ्यक्रम प्रायः किसी शिक्षा परिषद (बोर्ड) द्वारा निर्धारित की जाती है या किसी प्राध्यापक द्वारा बनायी जाती है, जो उस विषय के शिक्षण की गुणवत्ता के लिए उत्तरदायी होता है । इस प्रकार समुचित पाठ्यक्रम का शिक्षा में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है ।


Comments

Popular posts from this blog

वैदिक साहित्य का परिचय

स्वामी दयानन्द सरस्वती एवं स्वामी श्रद्धानंद जी का शिक्षा दर्शन

प्राचीन वैदिक शिक्षा व्यवस्था का सामान्य परिचय