Q. एक सजीव कक्षा की स्थिति के यह हो सकता है कि -
- समय-समय पर हंसी के फव्वारे उड़ें
- सम्पूर्ण शान्ति रहे
- बार-बार छात्र-शिक्षक वार्तालाप हो
- छात्रों में जोर-जोर से वाद-विवाद हो
उत्तर- (3) सजीव कक्षा वह होती है जिसमें शिक्षण कार्य सुचारु रूप से चले तथा छात्रों की उत्सुकता शिक्षण कार्य में हो । इसके लिए बार-बार शिक्षक-छात्र वार्तालाप होना चाहिए ताकि छात्र की विषय से संबंधित उत्सुकता बनी रहे एवं छात्र समस्या का हल भी हो सके।
No comments:
Post a Comment