शिक्षण की प्रकृति और उद्देश्य का उत्तम ढंग से विवरण प्रस्तुत करता है ?
Q. निम्नलिखित में से कौनसा कथन समुच्चय शिक्षण की प्रकृति और उद्देश्य का उत्तम ढंग से विवरण प्रस्तुत करता है ? नीचे दिए गए कूट में से अपने उत्तर को चुनिए -
(A) शिक्षण और अधिगम अविच्छिन्न रूप से संबंधित हैं।
(B) शिक्षण और प्रशिक्षण के बीच कोई अंतर नहीं है।
(C) समस्त शिक्षण का सरोकार छात्रों में कुछ प्रकार के रूपांतरण को सुनिश्चित करने से होता है।
(D) समस्त अच्छा शिक्षण प्रकृति में औपचारिक होता है।
(E) शिक्षक एक वरिष्ठ व्यक्ति होता है।
(F) शिक्षण एक सामाजिक कृत्य है, जबकि अधिगम एक व्यक्तिगत कृत्य है।
कूट
: 
a) 
(D), (E) और
(F) 
b)
(A), (B) और
(D) 
c) 
(B), (C) और
(E) 
d) (A), (C) और (F)
उत्तर- (d) उपरोक्त कथनों में से निम्न वाक्य समुच्चय शिक्षण की प्रकृति और उद्देश्य का उत्तम ढंग से विवरण प्रस्तुत करता है-
- शिक्षण और अधिगम अविछिन्न रूप से सम्बन्धित है।
 - समस्त शिक्षण का सरोकार छात्रों में कुछ प्रकार के रूपान्तरण को सुनिश्चित करने से होता है।
 - शिक्षण एक सामाजिक कृत्य है जबकि अधिगम एक व्यक्तिगत कृत्य है।
 - अच्छा शिक्षण प्रकृति में औपचारिक तथा अनौपचारिक दोनों होता है।
 
==========
.gif)
Comments
Post a Comment