Q. मूल्यांकन के उस वर्ग की पहचान कीजिये जो विद्यार्थियों के शिक्षा काल के दौरान उनके सीखने की प्रगति को जाँचने के लिये निरंतर फीडबैक देता है -
- स्थागन
- नैदानिक
- रचनात्मक
- संकलनात्मक
उत्तर- (3) विद्यार्थियों के शिक्षा काल के दौरान उनके
सीखने की प्रगति को जाँचने के लिए निरंतर फीडबैक देना रचनात्मक मूल्यांकन कहलाता
है। मूल्यांकन की यह प्रक्रिया विद्यार्थियों द्वारा सीखने की प्रगति की जानकारी देता है।
No comments:
Post a Comment