Friday, September 24, 2021

एक प्रभावी कक्षा-कक्ष के वातावरण का मूल तत्त्व क्या है?


Q. एक प्रभावी कक्षा-कक्ष के वातावरण का मूल तत्त्व है?

  1. शिक्षण सामग्री की विविधता ।
  2. शिक्षक-छात्रों की सजीव अन्तः क्रिया ।
  3. सम्पूर्ण शान्ति
  4. सख्त (कठोर) अनुशासन


उत्तर- (2) एक प्रभावी कक्षा-कक्ष के वातावरण का मूल्य तत्व है शिक्षक-छात्रो की सजीव अन्तः क्रिया होती है। सजीव अन्तः क्रिया से तात्पर्य शिक्षक द्वारा छात्रों को कक्षा में बढ़ाये गये पाठो से प्रश्न पूछना, छात्रो द्वारा प्रश्न का उत्तर न देपाने या ठीक से न दे पाने की स्थिति में पुनः बताना है। इसी प्रकार छात्रो द्वारा शिक्षक से प्रश्न पूछना और जो प्रश्न समझ में नहीं आता उसको दूबारा पूछना तथा अन्य क्रियायें शिक्षक-छात्रों की सजीव अन्तः क्रिया होती है।


No comments:

Post a Comment

प्राकृतिक आपदा से बचाव

Protection from natural disaster   Q. Which one of the following is appropriate for natural hazard mitigation? (A) International AI...