Q. अध्यापक की असफलता का सबसे बड़ा कारण है?
- अन्तर्वैयक्तिक सम्बन्ध
- विषय के ऊपर पर्याप्त नियन्त्रण न होना
- भाषिक दक्षता
- छात्रों के प्रति कठोरता का व्यवहार
उत्तर - ( 2 ) अध्यापक की असफलता का मुख्य कारण उसको उसका विषय पर पर्याप्त नियंत्रण नहीं होना होता है क्योंकि विषय का ज्ञान नहीं होने के करना शिक्षण कार्य सुचारु रूप से नहीं चल सकता तथा प्रभावपूर्ण शिक्षण नहीं होता है। जिस करण बालकों की उत्सुकता तथा जिज्ञासा शांत नहीं हो पाती है और अधिगम प्रक्रिया में वह निष्क्रिय होने लागता है ।
No comments:
Post a Comment