Tuesday, September 21, 2021

माइक्रोशिक्षण छात्र-अध्यापकों के लिए किस अवधि में सबसे प्रभावशाली होता है?


Q.   माइक्रोशिक्षण छात्र-अध्यापकों के लिए किस अवधि में सबसे प्रभावशाली होता है?

  1. शिक्षण-अभ्यास के दौरान
  2. शिक्षण-अभ्यास के बाद
  3. शिक्षण-अभ्यास से पहले
  4. उपर्युक्त में कोई नहीं


उत्तर - ( 3 ) माइक्रो शिक्षण छात्र-अध्यापकों के लिए शिक्षण अभ्यास से पहले सबसे अधिक प्रभावशाली होता है, क्योंकि इसके बगैर आगे के शिक्षण को सही तरीके से नही किया जा सकता और न ही छात्रों को आगे की बाते सही तरीके से समझ में ही आ सकती है ।


No comments:

Post a Comment

प्राकृतिक आपदा से बचाव

Protection from natural disaster   Q. Which one of the following is appropriate for natural hazard mitigation? (A) International AI...