अधिकतम ज्ञान के लिए किस विधि का प्रयोग किया जाता है?
Q. अध्यापन की कौन-सी विधि अधिकतम ज्ञान के प्रयोग को प्रोत्साहित करती है?
- समस्या-समाधान विधि
 - प्रयोगशाला विधि
 - स्वाध्ययन विधि
 - टीम-अध्यापन विधि
 
उत्तर - ( 1 ) समस्या-समाधान विधि अधिकतम ज्ञान के प्रयोग को प्रोत्साहित करती है । समस्या-समाधान विधि द्वारा अध्यापक छात्र के जीवन
में आने वाली अनेक समस्याएँ जैसे- तनाव, संघर्ष, विफलता, निराशा यदि को सुलझाने की क्षमता का विकास करता है। इसके साथ इस विधि में अध्यापक छात्रों की शैक्षणिक कठिनाई का समाधान करता है व छात्र भी स्वयं सीखने में प्रेरित
होते है । ब्रोन (1971) ने उस स्थिति को समस्यतात्मक कहा है जिसमें व्यक्ति किसी लक्ष्य तक पहुँचने
की चेष्टा करता है व प्रारम्भ प्रयास में असफल हो जाता है । इस प्रकार की असफलता से बचने के लिए उसे दो या अधिक
अनुक्रियाएँ करनी पड़ती है जो निम्नलिखित है -  
- समस्या का चयन करना।
 - समस्या के कारणों का पता लगाना।
 - समस्या से सम्बन्धित
तथ्यों, सूचनाओं
का एकत्रीकरण करना।   
 - समस्या का हल खोजना
 - समस्या का हल व समाधान निकालना
 
.gif)
Comments
Post a Comment