Q. अभिवृत्ति, संकल्पना, कौशल तथा ज्ञान उपज है -
- सीखने की प्रक्रिया का
- शोध का
- वंशानुगतता का
- व्याख्या का
उत्तर-
( 1 ) अभिवृत्ति, संकल्पना, कौशल तथा ज्ञान सीखने की प्रक्रिया के अंग है। सीखना या अधिगम (अंग्रेजी -Learning) एक
व्यापक सतत् एवं जीवन पर्यन्त चलने वाली प्रक्रिया है। इस प्रक्रिया को मनोविज्ञान
में सीखना कहते है। जिस व्यक्ति में सीखने की जितनी अधिक शक्ति होगी उसके जीवन का
उतना ही अधिक विकास होता है।
No comments:
Post a Comment