अभिवृत्ति, संकल्पना, कौशल तथा ज्ञान किसकी उपज है?


Q. अभिवृत्ति, संकल्पना, कौशल तथा ज्ञान उपज है -

  1. सीखने की प्रक्रिया का
  2. शोध का
  3. वंशानुगतता का
  4. व्याख्या का


उत्तर- ( 1 ) अभिवृत्ति, संकल्पना, कौशल तथा ज्ञान सीखने की प्रक्रिया के अंग है। सीखना या अधिगम (अंग्रेजी -Learning) एक व्यापक सतत् एवं जीवन पर्यन्त चलने वाली प्रक्रिया है। इस प्रक्रिया को मनोविज्ञान में सीखना कहते है। जिस व्यक्ति में सीखने की जितनी अधिक शक्ति होगी उसके जीवन का उतना ही अधिक विकास होता है। 


Comments

Popular posts from this blog

वैदिक साहित्य का परिचय

स्वामी दयानन्द सरस्वती एवं स्वामी श्रद्धानंद जी का शिक्षा दर्शन

प्राचीन वैदिक शिक्षा व्यवस्था का सामान्य परिचय