Q.निम्नांकित में से कौनसा शिक्षक अधिक पसन्द किया जाएगा?
- उच्च आदर्श दृष्टिकोण वाला शिक्षक
- एक स्नेही शिक्षक
- एक अनुशासित शिक्षक
- एक शिक्षक जो प्रायः विद्यार्थियों को खुश रखता है
उत्तर - ( 1 ) आदर्श शिक्षक - एक आदर्श शिक्षक का आकलन उनके चारित्रिक और शैक्षणिक क्षमता के आधार पर किया जाता है। आदर्श शिक्षक वह है जो अपने चरित्र की शुद्धता को कायम रखते हुए अपने शैक्षिक दायित्वों का निर्वहन भली भाँति करता है। एक आदर्श शिक्षक किसी भी समाज व राष्ट्र की अनमोल संपत्ति होता है। आदर्श शिक्षक समाज में व्याप्त भाषागत एवं अशिक्षामयी अंधेरा दूर करने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहता है। आदर्श व्यक्तित्व सर्वप्रथम स्वयं उच्च शिक्षाधारी और योग्यताओं से भरा होता है। वह अपने सिद्धान्त को कायम रखते हुए दूसरों के लिए मिशाल कायम करता है। आदर्श शिक्षक छात्रों के बीच अत्यन्त लोकप्रिय होते हैं।
No comments:
Post a Comment