Q. नैतिक मूल्यों का प्रभावी रूप से विकास किया जा सकता है, यदि अध्यापक -
- बार - बार मूल्यों की बात करें।
- स्वयं उन पर आचरण करें।
- महान व्यक्तियों की कहानी सुनायें।
- देवी - देवताओं की बात करें।
उत्तर
- (2) छात्रो में नैतिक मूल्यों का विकास तभी हो
सकता है जब अध्यापक स्वयं उन पर आचरण करे क्योंकि कोई भी छात्र या विद्यार्थी
तभी नैतिक हो सकता जब उसके बड़े अर्थात माता-पिता, गुरू
आदि स्वयं नैतिकता का आचरण करे।
No comments:
Post a Comment