Friday, September 24, 2021

छात्रों में नैतिक मूल्यों का प्रभावी रूप से विकास किस प्रकार किया जा सकता है?


Q. नैतिक मूल्यों का प्रभावी रूप से विकास किया जा सकता है, यदि अध्यापक -

  1. बार - बार मूल्यों की बात करें।
  2. स्वयं उन पर आचरण करें।
  3. महान व्यक्तियों की कहानी सुनायें।
  4. देवी - देवताओं की बात करें।


उत्तर - (2) छात्रो में नैतिक मूल्यों का विकास तभी हो सकता है जब अध्यापक स्वयं उन पर आचरण करे क्योंकि कोई भी छात्र या विद्यार्थी तभी नैतिक हो सकता जब उसके बड़े अर्थात माता-पिता, गुरू आदि स्वयं नैतिकता का आचरण करे।


No comments:

Post a Comment

प्राकृतिक आपदा से बचाव

Protection from natural disaster   Q. Which one of the following is appropriate for natural hazard mitigation? (A) International AI...