Tuesday, September 21, 2021

अध्यापन कौशल किसे कहते हैं?

5.   अधोलिखित में से अध्यापन कौशल किसमें हैं?

  1. श्याम-पट लेखन
  2. प्रश्न करना
  3. समझाना
  4. उपर्युक्त सभी


उत्तर - ( 4 ) अध्यापन कौशल शिक्षण प्रक्रिया को सर्वाधिक प्रभावित करतें है। गेज (Gage) के अनुसार "अध्यापन कौशल एक विशेष अनुदेशन प्रक्रिया है जिसे शिक्षक अपनी कक्षा-शिक्षण में प्रयोग करते हैं ।" 

अध्यापन में निहित प्रमुख कौशल एलन एवं रायन के अनुसार इनकी संख्या 13 है -

  1. उद्दीपन भिन्नता
  2. समीपता
  3. विन्यास प्रेरणा
  4. पुनर्बलन
  5. मौन एवं आशाब्दिक अन्तः प्रक्रिया
  6. छात्र व्यवहार के प्रति अनुक्रिया
  7. छात्रों की सहभागिता को प्रोत्साहन
  8. श्यामपट्ट का प्रयोग
  9. प्रश्न पूछना  
  10. खोज पूर्ण प्रश्न
  11. विकेन्द्री प्रश्न
  12. छात्रों सहभागिता को प्रोत्साहन
  13. छात्र व्यवहार के प्रति अनुक्रिया

No comments:

Post a Comment

प्राकृतिक आपदा से बचाव

Protection from natural disaster   Q. Which one of the following is appropriate for natural hazard mitigation? (A) International AI...