अध्यापन कौशल किसे कहते हैं?
5. अधोलिखित में से अध्यापन कौशल किसमें हैं?
- श्याम-पट लेखन
 - प्रश्न करना
 - समझाना
 - उपर्युक्त सभी
 
उत्तर - ( 4 ) अध्यापन कौशल शिक्षण प्रक्रिया को सर्वाधिक प्रभावित करतें है। गेज (Gage) के अनुसार "अध्यापन कौशल एक विशेष अनुदेशन प्रक्रिया है जिसे शिक्षक अपनी कक्षा-शिक्षण में प्रयोग करते हैं ।"
अध्यापन में निहित प्रमुख कौशल एलन एवं रायन के अनुसार इनकी संख्या 13 है -
- उद्दीपन भिन्नता
 - समीपता
 - विन्यास प्रेरणा
 - पुनर्बलन
 - मौन एवं आशाब्दिक अन्तः प्रक्रिया
 - छात्र व्यवहार के प्रति अनुक्रिया
 - छात्रों की सहभागिता को प्रोत्साहन
 - श्यामपट्ट का प्रयोग
 - प्रश्न पूछना
 - खोज पूर्ण प्रश्न
 - विकेन्द्री प्रश्न
 - छात्रों सहभागिता को प्रोत्साहन
 - छात्र व्यवहार के प्रति अनुक्रिया
 
.gif)
Comments
Post a Comment