Q. शिक्षक द्वारा अध्यापन के लिए उपयोग की जाने वाली तकनीक में शामिल हैं?
- व्याख्यान
- पारस्परिक क्रिया आधारित व्याख्यान
- सामूहिक कार्य
- स्वाध्याय
नीचे
दिए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए -
a) 1, 2, 3 और 4
b) 2, 3 और 4
c) 1, 2 और 4
d) 1, 2 और 3
उत्तर- (d) शिक्षण विधि (Teaching Method)- शिक्षण विधियों को प्रमुख रूप से दो भागों में बांटा जा सकता है –
- शिक्षक केंद्रित विधियाँ (Teacher Centred Methods)
- छात्र - केन्द्रित विधियाँ (Pupil Centred Method)
शिक्षक केन्द्रित विधियाँ
शिक्षक केन्द्रित शिक्षण विधियाँ व्याख्यात्मक (Expository) प्रकार की होती हैं जहाँ पर शिक्षक ही जटिल सम्प्रत्ययों की व्याख्या करते है तथा छात्र उन्हें समझने का प्रयास करते हैं। इस विधि मैं शिक्षक प्रायः अपने तीन कर्तव्यों का निर्वहन करते है-
- छात्रों को सम्प्रत्ययों की जानकारी प्रदान करना।
- छात्रों को सम्प्रत्ययों को स्मृत कराना।
- छात्रों को सूचनाओं का पुनर्वहन कराना।
छात्र-केन्द्रित विधियाँ
छात्र-केन्द्रित विधियाँ छात्रों की आवश्यकताओं, अपेक्षाओं, योग्यतओं एवं रूचियों को ध्यान में रखकर तैयार की
जाती है। इन शिक्षण विधियों का कार्य छात्रों में स्वतंत्र चिन्तन को जन्म
देना तथा समस्या समाधान के गुणों में प्रशिक्षित करना होता है। इस विधि में कक्षा
का वातावरण मनावैज्ञानिक मुक्त तथा शिथिल रहता है।
शिक्षण की प्रमुख विधियाँ
- शिक्षक केन्द्रित विधियाँ-
- व्याख्यान विधि
- व्याख्यान प्रदर्शन विधि
- ऐतिहासिक विधि।
- छात्र-केन्द्रित विधियाँ
- ह्यूरिस्टिक विधि (Heuristic Method)
- प्रोजेक्ट विधि
- एसाइनमेण्ट विधि
- चर्चा विधि
- आगमन - निगमन विधि
No comments:
Post a Comment