Q. यदि आपको सामान्य विद्यार्थियों के साथ-साथ दृष्टिहीन विद्यार्थी को पढ़ाने का अवसर मिले, तो आप कक्षा में किस प्रकार उसके साथ व्यवहार करना चाहेंगे?
- अतिरिक्त ध्यान नहीं देना क्योंकि अधिकांश को हानि उठानी पड़ सकती है ।
- कक्षा में सहानुभूति से उसकी देख-रेख करना ।
- आप सोचेंगे कि अन्धापन उसका भाग्य है और इसलिए आप कुछ नहीं कर सकते हैं ।
- आगे की पंक्ति में सीट की व्यवस्था करना और उसके लिए सुविधाजनक गति से पढ़ाने की कोशिश करना ।
उत्तर
- ( 4 ) यदि किसी अध्यापक सामान्य विद्यार्थियों के साथ-साथ दृष्टिहीन
विद्यार्थी को पढ़ाने का अवसर मिले तो उस दृष्टिहीन विद्यार्थी को आगे की पंक्ति
में सीट की व्यवस्था करना और उसके लिए सुविधाजनक गति से पढ़ाने की कोशिश करना अध्यापक का दायित्व होता है। ऐसा करने से उस विद्यार्थी को पूर्ण समझ आयेगा और अध्यापक भी उसे पूर्ण
ध्यान देगा। यदि वह पीछे बैठता तो हो सकता है की उसे अध्यापक की आवाज न सुनाई दे
और अध्यापक भी उस पर ध्यान नही दे पाएगा।
No comments:
Post a Comment