अध्यापक को 'मित्र, दार्शनिक एवं मार्गदर्शक' की अभिव्यक्ति से गौरवान्वित किया गया है, इसका कारण है -



Q. अध्यापक को 'मित्र, दार्शनिक एवं मार्गदर्शक' की अभिव्यक्ति से गौरवान्वित किया गया है, इसका कारण है -

  1. उसे समाज में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी है।
  2. वह छात्रों को मानवता के महान मूल्यों को हस्तान्तरित करता है।
  3. वह महान समाज सुधारक होता है।
  4. वह महान देशभक्त होता है।


उत्तर - ( 2 ) अध्यापक को 'मित्र, दार्शनिक एवं मार्गदर्शक' की अभिव्यक्ति से गौरवान्वित किया गया है, क्योंकि वह छात्रो में मानवता के महान मूल्यों को हस्तान्तरित करता है। अध्यापक वह मार्गदर्शक होता है जो छात्रों को किताबी ज्ञान ही नही बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाता है। अध्यापक छात्रों में मानवीय मूल्यों को हस्तांतरित कर उसे अच्छे नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है। जिससे छात्र समाज तथा देश के विकास में अपना योगदान देता है ।


Comments

Popular posts from this blog

वैदिक साहित्य का परिचय

स्वामी दयानन्द सरस्वती एवं स्वामी श्रद्धानंद जी का शिक्षा दर्शन

प्राचीन वैदिक शिक्षा व्यवस्था का सामान्य परिचय