Thursday, September 23, 2021

छात्रों की शैक्षिक निष्पत्ति में सुधार लाया जा सकता हे यदि उनके मां-बाप को प्रेरित किया जाये


Q. छात्रों की शैक्षिक निष्पत्ति में सुधार लाया जा सकता हे यदि उनके मां-बाप को प्रेरित किया जाये -

  1. अपने बालकों के कार्य के निरीक्षण के लिए।
  2. अतिरिक्त ट्यूशन की व्यवस्था करें।
  3. इसके बारे में चिन्ता न करें।
  4. बार-बार अध्यापक के साथ अंतःक्रिया करें।


उत्तर- (1) छात्रों की शैक्षिक निष्पत्ति में सुधार लाया जा सकता है । यदि उनके माँ-बाप को अपने बालकों के कार्य के निरीक्षण के लिए प्रेरित किया जायें क्योंकि शिक्षक कक्षा में कितना भी पढ़ायें परन्तु घर में माता-पिता अपने बालकों के अधिगम कार्यो का निरीक्षण नही करेंगे और उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित नही करेंगे तो बालक का अधिगम कार्य ठीक से नही होगा।


No comments:

Post a Comment

प्राकृतिक आपदा से बचाव

Protection from natural disaster   Q. Which one of the following is appropriate for natural hazard mitigation? (A) International AI...