यदि कक्षा के पहले दिन छात्र किसी अध्यापक को स्वयं का परिचय देने के लिए कहें तो अध्यापक को क्या करना चाहिये ?


Q. यदि कक्षा के पहले दिन छात्र किसी अध्यापक को स्वयं का परिचय देने के लिए कहें तो अध्यापक को चाहिये अध्यापक कि वह -

  1. उन्हें कक्षा के बाद मिलने के लिए कहे।
  2. संक्षेप में अपने बारे में बताये।
  3. इस मांग की उपेक्षा करे तथा पढ़ाना शुरू करे।
  4. इस प्रकार की अनिष्ट मांग के लिए उन्हें डांटे।


उत्तर - (2) जब अध्यापक पहले दिन कक्षा में जा रहा है तो उसे चाहिए की वह कक्षा में अपने विषय में परिचय के तौर पर संक्षेप में छात्रो को बताये ताकि कुछ विद्यार्थियों की आपके प्रति जिज्ञासा शांत हो जाए और अधिगम की प्रक्रिया सुचारु रूप से प्रारम्भ हो जाए। 


Comments

Popular posts from this blog

वैदिक साहित्य का परिचय

स्वामी दयानन्द सरस्वती एवं स्वामी श्रद्धानंद जी का शिक्षा दर्शन

प्राचीन वैदिक शिक्षा व्यवस्था का सामान्य परिचय