स्वामी विवेकाननद के अनुसार शिक्षक की सफलता निर्भर करती है?
Q. स्वामी विवेकाननद के अनुसार शिक्षक की सफलता निर्भर करती है -
- अपने निजी हितों का परित्याग और दूसरों की सेवा
- उसका व्यावसायिक प्रशिक्षण और सृजनात्मकता
- उसका अपने कार्य के प्रति संकेन्द्रण और ईश्वर के प्रति आज्ञा पालन की भावना
- उसका विषय पर अधिकार तथा विद्यार्थियों को नियन्त्रित करने की क्षमता
उत्तर - ( 3 ) *स्वामी विवेकानन्द के अनुसार शिक्षक की सफलता उसका अपने कार्य के प्रति संकेन्द्रण और ईश्वर के प्रति आज्ञा पालन की भावना पर निर्भर करती है । स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा था -
- उठो, जागो और तब तक नही रूको जब तक लक्ष्य न प्राप्त हो जाये ।
- उठो, मेरे, शेरो, इस भ्रम को मिटा दो कि तुम निर्बल हो, तुम एक अमर आत्मा हो, स्वच्छंद जीव हो, धन्य हो, सनातन हो, तुम तत्व नही हो, ना ही शरीर हो, तत्व तुम्हारा सेवक है तुम तत्व के सेवक नही हो ।
- ब्रह्मांड की सारी शक्तियां
पहले से हमारी है,
वो हम हैं जो अपनी आंखो पर हाथ रख लेते हैं और फिर रोते है कि कितना अंधकार है ।
Comments
Post a Comment