शिक्षण के दौरान विद्यार्थियों की अधिकतम सहभागिता किसके द्वारा संभव है?


Q. शिक्षण के दौरान विद्यार्थियों की अधिकतम सहभागिता किसके द्वारा संभव है?

  1. व्याख्यान पद्धति
  2. निदर्शन पद्धति
  3. आगमनात्मक पद्धति
  4. पाठ्यपुस्तक पद्धति


उत्तर- (2) शिक्षण के दौरान विधयार्थियों की अधिकतम सहभागिता निदर्शन पद्धति के द्वारा संभव होता है। निदर्शन पद्धति या प्रदर्शन विधि की व्याख्यान विधि या एक पक्षीय प्रक्रिया (Unidimensional Process) माना जाता है जिसमें शिक्षक के अत्यधिक प्रभुत्व के लिए छात्र हितों का बलिदान दिया जाता है। प्रदर्शन विधि ऐसे कक्षा वातावरण का निर्माण करती है जहाँ शिक्षक-छात्र दोनों ही रुचिकर परिवेश में मिलजुलकर कार्य करते है। इसप्रकार इस विधि में शिक्षण प्रक्रिया को प्रभावी बनाकर छात्रों का सर्वोत्तम ढंग से विकास किया जाता है। इस विधि में एक शिक्षक प्रयोग एवं प्रदर्शन दोनों ही का संयुक्त एवं प्रभावी ढंग से प्रयोग करता है अर्थात शिक्षक व्याख्यान भी प्रस्तुत करता है, समझाता भी है, प्रश्न भी पूछता है और उत्तर प्रस्तुत करता है।  


Comments

Popular posts from this blog

वैदिक साहित्य का परिचय

स्वामी दयानन्द सरस्वती एवं स्वामी श्रद्धानंद जी का शिक्षा दर्शन

प्राचीन वैदिक शिक्षा व्यवस्था का सामान्य परिचय