Q. अध्यापक अपने छात्रों के साथ निम्नलिखित में से किस के द्वारा सामंजस्य स्थापित कर सकता है?
- विषय का प्राधिकृत विद्वान्
- अपने ज्ञान एवं कौशल से छात्रों को प्रभावित करके
- मार्गदर्शक की भूमिका अदा करके
- छात्रों का मित्र बनकर
उत्तर-
( 2 ) एक अध्यापक को अपने विषय पर पूर्ण जानकारी होना ही शिक्षण प्रक्रिया के लिए
पर्याप्त नही होता बल्कि यह भी जरूरी होता है कि वह अपने शिक्षण को कैसे प्रभावपूर्ण बनाये।
जब अध्यापक का शिक्षण प्रभावपूर्ण रहता है तो छात्र भी सीखने में रूचि लेते है और छात्र अध्यापक से सन्तुष्ट भी रहते है साथ-ही-साथ छात्र सम्मान भी करते है। अतः अध्यापक अपने ज्ञान
एवं कौसल से छात्रों को प्रभावित करके छात्रों के साथ सामंजस्य स्थापित करता है।
No comments:
Post a Comment