Q. अध्यापक के लिये निम्नलिखित विशेषताओं (गुण) में से कौन-सी सर्वाधिक अनिवार्य है?
- वह विद्वान् व्यक्ति होना चाहिये।
- वह सुवेशभूषा में होना चाहिये।
- उसमें धैर्य होना चाहिये।
- वह अपने विषय में निपुण होना चाहिये।
उत्तर- (4) अध्यापक की सर्वाधिक अनिवार्य विशेषता यह है
कि वह अपने विषय में निपुण होना चाहिए जिससे वह छात्रों द्वारा पूछे गए प्रश्नों
का सही उत्तर दे सके साथ ही शिक्षण कार्य को सुचारू रूप से संचालित कर सके।
No comments:
Post a Comment