अध्यापक के समन्वय का प्राथमिक उत्तरदायित्व किसका है?


Q. अध्यापक के समन्वय का प्राथमिक उत्तरदायित्व किसका है?

  1. बालकों का
  2. प्रिंसपल का
  3. स्वयं अध्यापक का
  4. समुदाय का


उत्तर- ( 4 ) अध्यापक के समन्वय का प्राथमिक उत्तरदायित्व स्वयं अध्यापक का होता है। शिक्षण को प्रभावशाली बनाने में अध्यापक की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है क्योंकि शिक्षण को प्रभावित करने वाले कारक स्वीकीय कारक (Personal factors), बौद्धिक कारक (Intellectual factors), मनोवैज्ञानिक कारक (Psychological factors) होते है जिनमें से स्वीकीय कारक के अन्तर्गत वे सभी स्थितियां आती हैं जो प्रत्यक्ष रूप शिक्षक से सीधी तरह सम्बद्ध होती है। 


Comments

Popular posts from this blog

वैदिक साहित्य का परिचय

स्वामी दयानन्द सरस्वती एवं स्वामी श्रद्धानंद जी का शिक्षा दर्शन

प्राचीन वैदिक शिक्षा व्यवस्था का सामान्य परिचय