अध्यापक द्वारा अनुदेशात्मक सहायक सामग्री का उपयोग किस लिए किया जाता है?


Q. अध्यापक द्वारा अनुदेशात्मक सहायक सामग्री का उपयोग -

  1. कक्षा को गरिमा प्रदान करने के लिए
  2. विद्यार्थियों को आकर्षित करने के लिए
  3. संकल्पनाओं की स्पष्टता के लिए
  4. अनुशासन की सुनिश्चितता के लिए


उत्तर- (3) अध्यापक द्वारा अनुदेशात्मक सहायक सामग्री का उपयोग संकल्पनाओ की स्पष्टता के लिए किया जाता है । 

शिक्षण सहायक सामग्री परिभाषा - 

  1. सहायक सामग्री वह सामग्री है जो कक्षा में या अन्य शिक्षण परिस्थितियों में लिखित या बोली गई पाठ्य सामग्री को समझने में सहायता प्रदान करती है। - डेण्ड 
  2. कोई भी ऐसी सामग्री जिसके माध्यम से शिक्षण प्रक्रिया को उद्दीप्त किया जात सके अथवा श्रवणेन्द्रिय संवेदनाओं के द्वारा आगे बढ़ाया जा सके वह सहायक सामग्री कहलाती है। - कार्टर ए गुड  
  3. उपरोक्त परिभाषाओं से स्पष्ट होता है कि सहायक सामग्री वह सामग्री, उपकरण तथा युक्तियाँ है जिनके प्रयोग करने से विभिन्न शिक्षण परिस्थितियों में छात्रों और समूहों के मध्य प्रभावशाली ढंग से ज्ञान का संचार होता है।

सहायक सामग्री के उद्देश्य

  1. छात्रों में पाठ के प्रति रूचि जागृत करना
  2. बालको में तथ्यात्मक सूचनाओं को रोचक ढंग से प्रस्तुत करना ।
  3. सीखने की गति में सुधार करना
  4. छात्रों को अधिक क्रियाशील बनाना
  5. अभिरूचियों पर आशानुकूल प्रभाव डालना
  6. तीव्र एवं मंद बुद्धि छात्रों को योग्यतानुसार शिक्षा देना
  7. जटिल विषयों को भी सरस रूप में प्रस्तुत करना
  8. बालक का ध्यान अध्ययन (पाठ) की ओर केन्द्रित करना
  9. अमूर्त पदार्थो को मूर्त रूप देना
  10. बालकों की निरीक्षण शक्ति का विकास करना

Comments

Popular posts from this blog

वैदिक साहित्य का परिचय

स्वामी दयानन्द सरस्वती एवं स्वामी श्रद्धानंद जी का शिक्षा दर्शन

प्राचीन वैदिक शिक्षा व्यवस्था का सामान्य परिचय