3. प्रभावी अध्यापक वह है -
- जो कक्षा पर नियन्त्रण रख सकता है।
- जो कम समय में अधिक सूचना दे सकता है।
- छात्रों को सीखने के लिए प्रेरित करता है।
- आबंटित कार्यों (एसाइनमेंटस) का ध्यानपूर्वक संशोधन करता है।
उत्तर - ( 3 ) प्रभावी अध्यापक वह है जो छात्रों को सीखने के लिए प्रेरित करता है । इस गुणयुक्त अध्याप की कक्षा में छात्रों की संख्या अधिकतम होती है एवं छात्र उनके द्वारा
दिये जा रहे ज्ञान का अधिकतम लाभ लेते है ।
--------------
No comments:
Post a Comment