Q. नीचे लिखे गुणों वाला कौन अध्यापक आपको सबसे अच्छा लगता है?
- समय का पाबन्द
- अनुसन्धान की ओर प्रवृत्त
- लोकप्रिय और आदर्शवादी दर्शन वाला
- जो प्रायः छात्रों का मनोरंजन करता है
उत्तर - ( 3 ) वह अध्यापक आदर्शवादी होते हैं, छात्रों द्वारा अधिक पसंद किए जाते हैं क्योंकि छात्र उन्हीं के अनुरूप व्यवहार करते हैं जो उनके विचारों में होते हैं।
आदर्शात्मक गुण से अध्यापक का छात्र में सम्मान एवं सौहार्द बढ़ता है तथा छात्र
स्वयं को शिक्षण प्रक्रिया के समीप लाता है।
No comments:
Post a Comment