जब कुछ विद्यार्थी शरारत करके कक्षा के अनुशासन को जानबूझ कर भंग करने की चेष्टा कर रहे हों तो एक अध्यापक के रूप में आपकी भूमिका क्या होगी?


Q. जब कुछ विद्यार्थी शरारत करके कक्षा के अनुशासन को जानबूझ कर भंग करने की चेष्टा कर रहे हों तो एक अध्यापक के रूप में आपकी भूमिका क्या होगी?

  1. उन विद्यार्थियों को विद्यालय से निकालना।
  2. उन विद्यार्थियों को पृथक रखना।
  3. अपनी सत्ता के साथ उस समूह का सुधार करना।
  4. उन्हें आत्मपरीक्षण का अवसर देना और उनके व्यवहार में सुधार लाना।


उत्तर- (4) जब कुछ विद्यार्थी शरारत करके कक्षा के अनुशासन को जानबूझकर भंग करने की चेष्टा कर रहे हों तो एक अध्यापक के रूप हमें उन्हे आत्मपरीक्षण का अवसर देना और उनके व्यवहार में सुधार लाना चाहिए जिससे वे अनुशासित हो सके और शरारत को छोड़कर कक्षा में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें।


Comments

Popular posts from this blog

वैदिक साहित्य का परिचय

स्वामी दयानन्द सरस्वती एवं स्वामी श्रद्धानंद जी का शिक्षा दर्शन

प्राचीन वैदिक शिक्षा व्यवस्था का सामान्य परिचय