UGC NET General Paper |
||||
प्रभावपूर्ण संचार को कैसा सहायक वातावरण चाहिये?
- आर्थिक वातावरण
- राजनीतिक वातावरण
- सामाजिक वातावरण
- बहु-सांस्कृतिक वातावरण
उत्तर - (3) प्रभाव पूर्ण संचार को
सामाजिक वातावरण चाहिए। संचार केवल व्यावसायिक संस्थानों में ही नही होता बल्कि
समाज के प्रत्येक व्यक्ति द्वारा यह प्रक्रिया अपनाई जाती है । समाज के प्रत्येक
व्यक्ति की अनिवार्य आवश्यकताओं एवं इच्छाओं की पूर्ति के लिए संचार एक यंत्र के
रूप में कार्य करता है । इसलिए संचार सम्पूर्ण समाज को प्रभावित तथा लाभान्वित
करता है। इसलिए इसे एक सामाजिक प्रक्रिया भी कहा जाता है ।
-----------