UGC NET General Paper |
||||
जन संचार के सूचना कार्य का वर्णन किस रूप में
किया जाता है?
- विसरण
- प्रचार
- निगरानी
- विचलन
उत्तर- (2) जन संचार के सूचना कार्य का
वर्णन प्रचार के रूप में किया जाता है । जनसंचार का अर्थ बड़ा ही व्यापक और
प्रभावकारी है। लोकतंत्र के आधार पर स्थापित लोकसत्ता के परिचालन के लिए ही नही
बल्कि राजतंत्र और अधिनायकतंत्र के सफल संचालन के लिए भी लोकसंपर्क आवश्यक माना
जाता है । कृषि, उद्योग, व्यापार,
जनसेवा और लोक रूचि के विस्तार तथा परिष्कार के लिए भी लोकसंपर्क की
आवश्यकता है । लोकसंपर्क का शाब्दिक अर्थ है ‘‘जनसाधारण से
अधिकाधिक निकट का संबंध” ।
-------------
No comments:
Post a Comment