UGC NET General Paper |
||||
संचार में, गुणार्थक शब्द कौन-सा हैं ?
- सुस्पष्ट
- अमूर्त
- सरल
- सांस्कृतिक
उत्तर - (1) संचार में गुणार्थक शब्द
सुस्पष्ट है ।
-------
यह ब्लॉग UGC Net Exam की तैयारी के लिए बनाया गया है। आशा है आप सभी की सफलता में हमारी अंश मात्र भागीदारी बने। धन्यवाद ! - विकास विद्यालंकार
UGC NET General Paper |
||||
संचार में, गुणार्थक शब्द कौन-सा हैं ?
उत्तर - (1) संचार में गुणार्थक शब्द
सुस्पष्ट है ।
-------
UGC NET General Paper |
||||
संचार की अंतर्सम्बन्धित श्रृंखला में विद्यमान मीडिया में बिन्दुओं का किस रूप में जिक्र किया जाता हैं?
उत्तर - (2) संचार की अंतर्सम्बन्धित श्रृंखला
में विद्यमान मीडिया में बिन्दुओं का संयोजी मीडिया के रूप में जिक्र किया जाता है
। मीडिया का सामान्य अर्थ ‘‘संचार माध्यम” होता है। मीडिया के विभिन्न प्रकार इस प्रकार है –
(1) विज्ञापन मीडिया
(2) इलेक्ट्रॉनिक
मीडिया
(3) डिजिटल मीडिया
(4) इलेक्ट्रॉनिक
व्यापार मीडिया
(5) हाइपर मीडिया
(6) मल्टी मीडिया
(7) प्रिंट मीडिया
(8) मास मीडिया
(9) प्रकाशित मीडिया
(10) प्रसारण मीडिया
(11) समाचार मीडिया
(12) रिकॉर्डिंग मीडिया
(13) सामाजिक मीडिया
--------------
UGC NET General Paper |
||||
अभिकथन (A) : संचार - माध्यम समाज में हिंसा की संस्कृति को प्रोत्साहित करते हैं ।
तर्क (R) : क्योंकि बाजार में हिंसा की बिक्री है, क्योंकि लोग स्वयं हिंसावृत्ति के हैं ।
उत्तर - (2) अभिकथन (A) और तर्क (R) दोनों सही है पर अभिकथन (A) का तर्क (R) सही स्पष्टीकरण नही है ।
---------
UGC NET General Paper |
||||
निम्नलिखित में से सही क्रम की पहचान कीजिए –
उत्तर - (4) संचार प्रक्रिया के लिए
निम्नलिखित प्रक्रिया का अनुसरण किया जाता है ।
स्रोत
– सन्देश – माध्यम – संदेशग्रही
इसे अंग्रेजी में Source-Message-Channel-Receiver
(SMCR) कहा जाता है । इसे डेविड बरलो (David Berlo) द्वारा 1960 में विकसित किया गया ।
UGC NET General Paper |
||||
उपदेशात्मक संचार है –
उत्तर - (2) उपदेशात्मक संचार
अन्तर-वैयाक्तिक संचार है । इस संचार में दो या दो से अधिक लोगों के बीच सूचना के
आदान प्रदान के लिए प्रयोग किया जाता है ।
----------
UGC NET General Paper |
||||
संचार में भाषा है–
अमौखिक कूट
मौखिक कूट
प्रतीकात्मक कूट
चित्रात्मक कूट
उत्तर - (2) संचार में भाषा मौखिक कूट होता है । संचार बिना भाषा के सम्भव ही नही सकता चाहे वह शाब्दिक संचार हो या अशाब्दिक संचार । अशाब्दिक संचार में भी निम्न भाषा का प्रयोग किया जाता है –
UGC NET General Paper |
||||
निम्नलिखित में से संचार के अन्तर्गत कौन-सा संदेश ग्रहण करने में प्रमुख अवरोधक है?
उत्तर - (1) दृष्टि कोणात्मक अवरोध (Preceptual Barrieers) - दृष्टिकोण, बोध अथवा नजरिया (Preception) व्यक्ति के व्यक्तित्व का महत्वपूर्ण भाग है जो स्वयं ही अनेक घटकों एवं चरों का एक समूह होता है । समय एवं परिस्थितियों पर निर्भर व्यक्ति की व्यापक सोच, रूझान, भावना तथा मनोविज्ञान के द्वारा दृष्टिकोण का सृजन होता है या दृष्टिकोण या नजरिया की कमियां स्वयं संचार में व्यवधान साधारण बात होती है जो सम्पूर्ण संचार तंत्र को बिगाड़ देती है । ये प्रभावी संचार की भौतिक बाधांए है । प्रमुख दृष्टिकोणात्मक अवरोध निम्न है –
Protection from natural disaster Q. Which one of the following is appropriate for natural hazard mitigation? (A) International AI...