Saturday, March 26, 2022

संदेश ग्रहण करने में प्रमुख अवरोधक कौन है?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

निम्नलिखित में से संचार के अन्तर्गत कौन-सा संदेश ग्रहण करने में प्रमुख अवरोधक है?

  1. श्रोताओं का दृष्टिकोण
  2. श्रोताओं का ज्ञान
  3. श्रोताओं की शिक्षा
  4. श्रोताओं की आय



उत्तर - (1) दृष्टि कोणात्मक अवरोध (Preceptual Barrieers) - दृष्टिकोण, बोध अथवा नजरिया (Preception) व्यक्ति के व्यक्तित्व का महत्वपूर्ण भाग है जो स्वयं ही अनेक घटकों एवं चरों का एक समूह होता है । समय एवं परिस्थितियों पर निर्भर व्यक्ति की व्यापक सोच, रूझान, भावना तथा मनोविज्ञान के द्वारा दृष्टिकोण का सृजन होता है या दृष्टिकोण या नजरिया की कमियां स्वयं संचार में व्यवधान साधारण बात होती है जो सम्पूर्ण संचार तंत्र को बिगाड़ देती है । ये प्रभावी संचार की भौतिक बाधांए है । प्रमुख दृष्टिकोणात्मक अवरोध निम्न है –

  • ध्यान न देना (Inattention)
  • अपरिपक्क मूल्यांकन (Immature Valuation)
  • संचार पर अविश्वास (Distrust ofcommunication)
  • चयनित बोध (Selective Perception)
  • संचार न करना (Failure to communication)
  • अनावशयक मिश्रण एवं छानना (Unnecessary missing or filtering)
--------------

No comments:

Post a Comment

प्राकृतिक आपदा से बचाव

Protection from natural disaster   Q. Which one of the following is appropriate for natural hazard mitigation? (A) International AI...