UGC NET General Paper |
||||
प्रश्न - इंटरनेट पर संचार बातचीत है –
मौखिक संचार
गैर मौखिक संचार
समानन्तर संचार
ग्रेपवाइन संचार
उत्तर - (1) इन्टरनेट पर बातचीत (Chatting) मौखिक संचार (Verbal Communication) है । ऑन लाइन चैटिंग, फेसबुक पर मैसेज टाइप करके बातचीत आदि Verbal Communication है। इंटरनेट (Internet) की शुरूआत 1986 में हुई थी । तब अमरीका के प्रतिरक्षा विभाग ने अपने आकड़ों को विभिनन विभागों, जो दूर - दूर, के राज्यों में स्थित थे, भेजने व प्राप्त करने के लिए उपग्रहो और केबल नेटवकों का उपयोग किया था । बाद में कुछ पुस्तकालय और कुछ निजी संस्थान भी इससे जुड़ गए। बैल लैब्स (Bel Labs) ने इंटरनेट के जाल को फैलाने में काफी सहायता की और उसके अनुसंधान निरन्तर जारी है । जनवरी, 1995 के भारत में प्रथम विश्वस्तरीय आंकड़ा - सूचना सेवा 'इंटरनेट' के रूप में शुरू हुई । इस सेवा के अन्तर्गत 160 देशों के अन्तर्राष्ट्रीय नेटवर्क सम्बद्ध है । ज्ञातव्य है कि इसके द्वारा विश्व भर के लाखों कम्प्यूटर सूचना केन्द्रों से प्राप्त सूचनाओं व आकड़ों को अपनी भाषा में बड़ी सरलता से प्राप्त किया जा सकता है । इस विधि को ट्रांसमिशन कन्ट्रोल प्रोटोकॉल यो इंटरनेट प्रोटोकॉल कहा जाता है । इंटरनेट, इंटरनेशनल नेटवर्क का संक्षिप्त नाम है ।
--------