Thursday, February 3, 2022

इंटरनेट पर संचार बातचीत करना किस प्रकार का संचार है ?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

प्रश्न - इंटरनेट पर संचार बातचीत है –

मौखिक संचार

गैर मौखिक संचार

समानन्तर संचार

ग्रेपवाइन संचार



उत्तर - (1) इन्टरनेट पर बातचीत (Chatting) मौखिक संचार (Verbal Communication) है । ऑन लाइन चैटिंग, फेसबुक पर मैसेज टाइप करके बातचीत आदि Verbal Communication है। इंटरनेट (Internet) की शुरूआत 1986 में हुई थी । तब अमरीका के प्रतिरक्षा विभाग ने अपने आकड़ों को विभिनन विभागों, जो दूर - दूर, के राज्यों में स्थित थे, भेजने व प्राप्त करने के लिए उपग्रहो और केबल नेटवकों का उपयोग किया था । बाद में कुछ पुस्तकालय और कुछ निजी संस्थान भी इससे जुड़ गए। बैल लैब्स (Bel Labs) ने इंटरनेट के जाल को फैलाने में काफी सहायता की और उसके अनुसंधान निरन्तर जारी है । जनवरी, 1995 के भारत में प्रथम विश्वस्तरीय आंकड़ा - सूचना सेवा 'इंटरनेट' के रूप में शुरू हुई । इस सेवा के अन्तर्गत 160 देशों के अन्तर्राष्ट्रीय नेटवर्क सम्बद्ध है । ज्ञातव्य है कि इसके द्वारा विश्व भर के लाखों कम्प्यूटर सूचना केन्द्रों से प्राप्त सूचनाओं व आकड़ों को अपनी भाषा में बड़ी सरलता से प्राप्त किया जा सकता है । इस विधि को ट्रांसमिशन कन्ट्रोल प्रोटोकॉल यो इंटरनेट प्रोटोकॉल कहा जाता है । इंटरनेट, इंटरनेशनल नेटवर्क का संक्षिप्त नाम है ।

--------

ग्राफिक्स, मूलपाठ, ध्वनि, वीडियो एवं सजीवता से युक्त सूचना को क्या कहा जाता है ?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

प्रश्न - ग्राफिक्स, मूलपाठ, ध्वनि, वीडियो एवं सजीवता से युक्त सूचना को कहा जाता है –

  1. मल्टी प्रोग्राम
  2. मल्टी फेसेट
  3. मल्टी मीडिया
  4. मल्टी प्रोसिस



उत्तर - (3) ग्राफिक्स, मूलपाठ, ध्वनि वीडियो एवं सजीवता से युक्त सूचना को मल्टी मीडिया' कहा जाता है।

------

अरकूट किस प्रकार संचार है ?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

प्रश्न - अरकूट एक भाग है –

  1. अन्तरंग व्यक्तिगत संचारण
  2. जन संचार
  3. सामूहिक संचार
  4. अन्तर्वैयक्तिक संचार



उत्तर - (2) अरकूट - ऑर्कुट इंटरनेट पर एक प्रसिद्ध सामाजिक तंत्र व्यवस्था समूह (सामाजिक नेटवर्क) था जो कि गूगल समूह द्वारा संचालित किया जा रहा था । इसका नाम गूगल समूह के एक कर्मचारी 'ऑकुंट बुयुक्कॉक्टेन' के नाम पर पड़ा। इसकी सेवा में कहा गया था । कि यह उपयोगकर्ता को नए दोस्त बनाने और वर्तमान संबंधो को बनाए रखने में मदद करने के लिए अन्वेषित किया गया है । पहले इसमें खाता खोलने के लिए किसी पूर्व सदस्य के निमंत्रण की आवश्यकता होती थी पर अक्टूबर 2006 के बाद से बिना निमंत्रण के खाता खोलने की सुविधा दे दी गयी । ऑर्कुट का प्रयोग सबसे ज्यादा ब्राजील में होता था । जिसके बाद भारत दूसरे स्थान पर था । ऑर्कुट 30 सितम्बर, 2014 से बंद कर दिया गया । ऑर्कुट के सबसे ज्यादा उपयोगकर्ता ब्राजील (51.18 प्रतिशत) भारत (17.41 प्रतिशत), संयुक्त राज्य अमेरिका (17.41 प्रतिशत) में है । सबसे ज्यादा उपयोग करने वाले 18-25 वर्ष के लोग है। अगस्त 2007 में गूगल ने यह निर्णय लिया कि कैलिफोर्निया स्थित होस्टेड ऑर्कुट का प्रबंधन करेगा और संचालन पूरी तरह से अब गूगल ब्राजील के द्वारा किया जाएगा । वर्तमान समय में आरकुट को बंद कर दिया गया है ।

सामुदायिक रेडियो किस प्रकार की वह सेवा है ?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

प्रश्न - सामुदायिक रेडियो एक प्रकार की वह सेवा है जो रुचि पैदा करती है  –

  1. स्थानीय श्रोतागण
  2. शिक्षा
  3. मनोरंजन
  4. समाचार



उत्तर - (1) सामुदायिक रेडियो – रेडियो सेवा का एक प्रकार है । सामुदायिक रेडियो, जो वाणिज्यिक और सार्वजनिक सेवा से पर रेडियों प्रसारण का एक तीसरा मॉडल प्रदान करता है । समुदाय स्टेशन भौगोलिक समुदायों और अभिरूचि के समुदायों की सेवा कर सकते है । वे ऐसी सामग्री का प्रसाररण करते हैं जो कि किन्ही स्थानीय/विशिष्ट श्रोताओं में लोकप्रिय है, जिनकी अनदेखी वाणिज्यिक या जन - माध्यम प्रसारकों द्वारा की जा सकती है । सामुदायिक रेडियों स्टेशन ऐसे समुदायों द्वारा परिचालित और संचालित होते हैं और उनका स्वामित्व भी उनका ही होता है, जिनके लिए वे सेवा प्रदान करते है । सामुदायिक रेडियो लाभ कमाने के लिए नहीं होते और यह व्यक्ति विशेष समूह और समुदायों की अपनी विविध कहानियों को कहने, अनुभवों को बांटने की प्रक्रिया को सुगम बनाते हैं और संचार माध्यम से सम्पन्न दुनिया में सक्रिय स्रष्टा और संचार माध्यम के सहयोगी बनते है। दुनिया के कई हिस्सों में, स्वयं सेवी क्षेत्र, नागरिक समाज, एजेंसियों, गैर सरकारी संगठनों और नागरिको के लिए सामुदायिक रेडियों और अधिक सामुदायिक विकास तथा प्रसारण उद्देश्यों के कार्य में भागीदारी के माध्यम के रूप में काम करता है । फ्रांस, अर्जेटीना, दक्षिण अफ्रीका, आस्ट्रेलिया और आयरलैण्ड जैसे कई देशों में एक विशिष्ट प्रसारण क्षेत्र के रूप में सामुदायिक रेडियों की महत्वपूर्ण कानूनी परिभाषा की गयी है । परिभाषा के भाग के रूप में ज्यादातर कानूनों में सामाजिक लाभ, सामाजिक उद्देश्य, सामाजिक प्राप्ति जैसे वाक्यांश शामिल किए गये है। 

Wednesday, January 26, 2022

आत्म-सम्प्रेषणा किसे कहते है ?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

प्रश्न - आत्म-सम्प्रेषणा को कहते हैं –

  1. वर्ग सम्प्रेषण
  2. अफवाह सम्प्रेषण
  3. अन्तर्वैक्तिक सम्प्रेषण
  4. अन्तः वैयक्तिक सम्प्रेषण



उत्तर - (4) अन्त: व्यक्तिक संचार एक मनो वैज्ञानिक प्रक्रिया है जिसकी परिधि में स्वयं व्यक्ति होता है। मनुष्य अपने अनुभवों घटनाओं व्यक्तियों प्रभावों एवं परिणामों का आकलन करता है। संदेश प्राप्त करने वाला और संदेश भेजने वाला स्वयं ही होता है। आत्म विश्लेषण, आत्मविवेचन, आत्म प्रेरणा आदि इसी प्रकार के संचार कहलाते है। दूसरे शब्दों में कहा जा सकता है कि "जब एक व्यक्ति अकेला अपने आप से बात करता है तो उसे स्वगत संचार कहा जाता है क्योंकि वह स्वयं से ही संचार करता है"।

YSIWYG- किसी दस्तावेज को किस प्राकार पर्दे पर दिखलाता है?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

प्रश्न - WYSIWYG- किसी दस्तावेज को इस प्राकार पर्दे पर दिखलाता है, मानो वह वस्तुतः मुद्रित किया जाएगा –

  1. जो आप कहते हैं, वही आपको मिलता है ।
  2. आप जो देखते हैं, वही आपको मिलता है ।
  3. आप जो संचय करते हैं, वही आपको मिलता है ।
  4. आप जो सुझाते हैं वही आपको मिलता है।



उत्तर - (2) आप जो देखते है वही आपको मिलता है । 

------------

भारत का सबसे बड़ा समाचार अभिकरण (एजेन्सी) कौन सी है ?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

प्रश्न - भारत का सबसे बड़ा समाचार अभिकरण (एजेन्सी) है –

  1. पी. टी. आई.
  2. यू. एन. आई.
  3. एन. ए. एन. ए. पी.
  4. समाचार भारती



उत्तर – ( ) प्रेस ट्रस्ट ऑफ इण्डिया ( PTI) – प्रेस ट्रस्ट ऑफ इण्डिया (PTI) भारत की एक प्रमुख समाचार संस्था है। यह भारत का सबसे बड़ा अभिकरण है। सन् 1941 में भारत के प्रमुख समाचार पत्रों ने मिलकर ‘एसोसिएशन प्रेस ऑफ इण्डिया' को खरीद लिया था। PTI एशिया महाद्वीप के समाचार अभिकरणों में पहला स्थान रखती है। देश भर में इसके 120 कार्यालय काम कर रहे है। रायटर, यूनाईटेड प्रेस इंटरनेशनल (UPI) और आजांस फ्रांस प्रेस (AFP) के साथ भी PTI की खबरों का लेन देन का सम्बन्ध है। पी. टी. आई. की हिन्दी समाचार सेवा भी चलती है जिसे भाषाकहते है। यह समाचार अभिकरण की फीचर सर्विस भी बड़ी लोकप्रिय है। टेली प्रिन्टर सर्विस के अलावा यह एजेंसी कम्प्यूटर संगणक की सहायता से भी समाचार देती है।

--------------

प्राकृतिक आपदा से बचाव

Protection from natural disaster   Q. Which one of the following is appropriate for natural hazard mitigation? (A) International AI...